Coronavirus

लॉकडाउन में भी सेलेब्रिटीज से रूबरू हो सकेंगे चूरू के लोग

ऑनलाइन प्रतियोगिता में देखने को मिल रहा उत्साह, 3 मई तक भिजवा सकते है अपने आवेदन

savan meena

न्यूज –  कोरोना वायरस लॉक डाऊन के बावजूद चूरू के लोग विभिन्न क्षेत्रों की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों से रूबरू हो सकेंगे। यह मुमकिन होगा चूरू पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम की पहल पर फ़िल्मस्थान और सम्प्रीति फाउंडेशन के सहयोग तथा चूरू पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल ( फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि ) व ऑनलाइन माध्यमों से होने वाले सेलेब्रिटीज के ऑनलाइन सेशन से। एक से बढ़कर एक हस्तियों को न सिर्फ इन सेशन्स में लोग सुन सकेंगे, अपितु उनसे अपनी जिज्ञासाएं जाहिर करते हुए संवाद भी कर सकेंगे।

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के इस समय में लॉक डाऊन, कर्फ़्यू जैसी परिस्थितियों की पालना के साथ-साथ यह बड़ी चुनौती है कि कैसे लोगों की रचनात्मकता को बचाया जाए तथा उन्हें किसी प्रकार के अवसाद से बचाया जाए। इसी सिलसिले में चूरू पुलिस की ओर से ऑनलाइन प्रतियोगिताएं शुरू करने के बाद यह नई पहल की जा रही है। चूरू पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल ( फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि ) व ऑनलाइन माध्यमों से खासतौर पर चूरू के लोगों के लिए होने वाले इन ऑनलाइन सेशन के लिए के लिए दो बार के पैरा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और राजीव गांधी खेल रत्न अवार्डी देवेंद्र झाझड़िया, अंतरराष्ट्रीय ख्याति के थिएटर डायरेक्टर अतुल सत्य कौशिक, मोटिवेशनल राइटर व कॉलमनिस्ट एन रघुरामन, सूफी म्यूजिक के लिए दुनिया भर में रूहानी सिस्टर्स के नाम से मशहूर डॉ. नीता पांडे नेगी व डॉ जाग्रति लूथरा, देश के प्रख्यात रंगकर्मी दिनेश प्रधान, प्रख्यात बांसुरी वादक पंडित राजेन्द्र प्रसन्ना और राजेश प्रसन्ना, फोब्र्स 30 लिस्ट में शामिल हैल्थ सेट गो की फाउंडर एंटरप्रेन्योर प्रिया प्रकाश, कवि-लेखक इकराम राजस्थानी आदि ने अपनी स्वीकृति दे दी है।

एसपी तेजस्वनी ने बताया कि इन ऑनलाइन सेशन में ये सेलेब्रिटीज अपने अनुभव शेयर करेंगे तथा साथ ही अपने क्षेत्र के बारे में लोगों को सिखाएंगे कि किस प्रकार किसी क्षेत्र में ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है। आने वाले दिनों में चूरू पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल्स पर ऑनलाइन सेशन शुरू हो जाएंगे। इनमें किसी भी आयु वर्ग के लोग शामिल होकर अपनी कलाओं व क्षमताओं का विकास कर सकेंगे।

एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि इससे पूर्व चूरू पुलिस की ओर से लोगों की रचनात्मकता के विकास के लिए लेखन, पेंटिंग, रेसिपी, एक्टिंग, सिंगिंग समेत विभिन्न अभिरूचियों के विकास के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता शुरू की गई है, जिसमें जिले के लोगों का उत्साह देखन को मिल रहा है तथा अब तक हजारों लोग इन प्रतियोगिताओं से जुड़ चुके हैं।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार