Coronavirus

दिल्ली में सख्ती से लॉकडाउन लागू करने के लिए हाईकोर्ट में दायर की याचिका

Sidhant Soni

न्यूज़- कोरोना वायरस का संक्रमण राजधानी दिल्‍ली में लगातार बढ़ता जा रहा है। लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद से संक्रमण के मामलों में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोत्तरी हो रही है। इस बीच दिल्‍ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है जिसमें आम आदमी पार्टी सरकार को यहां सख्‍ती से लॉकडाउन लागू करने का निर्देश दिए जने का अनुरोध किया गया है। इस याचिका को वकील अनिर्बान मंडल और उनके कर्मी पवन कुमार द्वारा दायर की गई है।

इस याचिका में कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने स्वयं स्वीकार किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में जून के अंत तक कोरोना वायरस संक्रमण के करीब एक लाख मामले सामने आएंगे और जुलाई के मध्य तक करीब 2.25 लाख एवं जुलाई के अंत तक 5.5 लाख मामले सामने आने की आशंका है।

याचिका में दिल्‍ली सरकार को यह आदेश देने की अपील की गई है कि वह चिकित्‍सकों, चिकित्सकीय विशेषज्ञों और महामारी रोग विशेषज्ञों की एक विशेषज्ञ समिति गठित करने पर विचार करे ताकि संक्रमण को काबू करने की योजना का विस्तृत खाका तैयार किया जा सके। चाचिकाकर्ताओं ने लॉकडाउन लागू होने के दौरान संक्रमण के मामलों में कमी थी।

Like and Follow us on :

Pratibha Ranta: 'Laapataa Ladies' की जया को नहीं हो रहा किस्मत पर यकीन, कहा सब सपने जैसा...

Anna Hazare: 'जिनके पीछे ED पड़ी हो, उन्हें कभी न चुनें', अन्ना हजारे ने यह कह किस पर किसा कटाक्ष?

PM Modi: मोदी बोले- "पाक ने चूड़ियां नहीं पहनी तो पहना देंगे, इंडी गठबंधन ने ली भारत के खिलाफ सुपारी!"

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर 67.32% दर्ज हुआ मतदान

Kejriwal Politics: केजरीवाल की योगी, शाह पर सियासत, गृहमंत्री ने ‘PM मोदी के नेतृत्व’ से दी पटखनी