Coronavirus

नीति आयोग सदस्‍य वीके पॉल ने कोरोना को लेकर कही ये बात

नीति आयोग के सदस्‍य वीके पॉल ने शुक्रवार को कहा कि सरकार की तरफ से ऐसा कभी नहीं कहा गया है

Sidhant Soni

न्यूज़- अप्रैल माह में नीति आयोग की तरफ से एक प्रेस ब्रीफिंग में प्रेजेंटेशन के माध्‍यम से दिखाया गया था कि 16 मई तक कोरोना में मामले शून्‍य हो सकते हैं। अब इसपर आयोग की तरफ से सफाई आई है। नीति आयोग के सदस्‍य वीके पॉल ने शुक्रवार को कहा कि सरकार की तरफ से ऐसा कभी नहीं कहा गया है कि किसी निश्‍चित तारीख तक कोरोना वायरस के मामले शून्‍य हो जाएंगे। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि अगर इस संबंध में आयोग द्वारा किसी भी तरह की कोई गलतफहमी हुई है तो वो माफी चाहते हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए वीके पॉल ने कहा कि जो ग्राफ उस समय पेश किया गया था वो गणितीय आंकड़ो पर आधारित था और ग्राफ में कहीं भी शून्‍य शब्‍द का जिक्र नहीं था। उन्‍होंने कहा कि मैं गलतफहमी के लिए माफी चाहता हूं क्‍योंकि जैसा समझा गया उसका वैसा अर्थ नहीं था। पॉल ने कहा कि लॉकडाउन एक विशेष कोशिश है लेकिन यह असीमित समय तक के लिए नहीं चल सकता। यह एक उद्देश्‍य के तहत था और एक हद तक उस उद्देश्‍य को प्राप्‍त किया गया।

उन्‍होंने कहा कि सामान्य स्थिति लौटनी चाहिए और लोगों की आजीविका का भी सवाल है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है जिसकी मियाद 31 मई को पूरी हो रही है। लड़खड़ाती अर्थ व्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने के लिए सरकार की तरफ से 25 मई से घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू किया जा रहा है। 1 जून से ट्रेनों के चलने का भी ऐलान है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार