न्यूज़- राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर की पुलिस का एक हर किसी हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जोधपुर पुलिस एक युवक के साथ बेरहमी करती दिखाई दे रही है। हाल ही अमेरिका में पुलिस द्वारा एक शख्स को घुटनों के नीचे दबाकर उसे काबू में करने और फिर उसकी मौत हो जाने का मामला सुर्खियां में रहा है।
ठीक उसी तर्ज पर अब जोधपुर पुलिस का वीडियो सामने आया है। इसमें जोधपुर के पुलिसकर्मी युवक को घुटनों के नीचे दबाकर उसकी बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, पूरा घटनाक्रम जोधपुर शहर के देवनगर पुलिस थाना इलाके का है। यहां लॉकडाउन के चलते जोधपुर पुलिस गश्त पर थी और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी।
इसी दौरान बिना मास्क पहने आए एक युवक को जोधपुर पुलिस ने चालान काट दिया। इसी बात को लेकर जोधपुर पुलिस व उस युवक में कहासुनी हो गई। युवक ने अपना मोबाइल निकालकर पुलिस कार्रवाई का वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
यह बात जोधपुर पुलिस को नागवार गुजरी और मौके पर मौजूद चार पुलिसकर्मी बर्बरता पर उतर आए। पुलिसकर्मियों ने युवक के हाथ से मोबाइल छीनने की मशक्कत शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने युवक के हाथ-पैर पकड़ लिए और उसे घुटनों के नीचे दबा दिया।
मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने पूरा घटनाक्रम मोबाइल में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जोधपुर पुलिस का कहना है कि युवक ने मास्क नहीं लगा रखा था। पुलिस ने चालान काटा तो हाथा पाई करने लगा था। आस-पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और बीच-बचाव कर दोनों सिपाहियों को छुड़ाया।
बाद में थाने से पुलिस मौके पर आई और मुकेश को पकड़कर देवनगर थाने ले गई, जहां कांस्टेबल हनुमान गोदारा ने मारपीट, राजकार्य में बाधा डालने व वर्दी फाड़ने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मसूरिया के बलदेव नगर निवासी मुकेश कुमार (40) पुत्र महादेव प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया है। वह ऑटो चालक है और मानसिक बीमार बताया जाता है।