Coronavirus

राजस्थान: कोरोना के बीच में अचानक फ़ैल रही है ये बिमारी, 100 मरीज आए सामने

Sidhant Soni

न्यूज़- दुनियाभर में इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण का भय व्याप्त है। इस बीच राजस्थान के जैसलमेर शहर में पीलिया के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है। फिलहाल चिकित्सा विभाग पूरी तरह से कोरोना पर ध्यान दे रहा है, ऐसे में पीलिया के बढ़ रहे मरीजों के सामने बड़ी दिक्कत आ रही है। पीलिया क्यों बढ़ रहा है, इसकी पुख्ता वजह पता नहीं चल पाई है।

पीलिया के अधिकांश मरीज निजी अस्पतालों में जा रहे हैं। सरकारी अस्पताल में ज्यादा मरीज नहीं आने से सरकारी चिकित्सा महकमा इससे अनभिज्ञ है। शहर के सभी अस्पतालों में पीलिया के आने वाले मरीजों का पता लगाया तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए। आमतौर पर पीलिया के इतने मरीज एक साथ नहीं आते हैं।

जानकारी के अनुसार पिछले एक माह में 100 से अधिक पीलिया के मरीज आ चुके हैं। जैसलमेर शहर के कुछ इलाकों में पीलिया के ज्यादा मरीज आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि सूली डूंगर से जहां-जहां पानी सप्लाई होता है उन इलाकों में पीलिया के ज्यादा मरीज आए हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यहां से सप्लाई होने वाला पानी दूषित है या फिर कहीं न कहीं पाइप लाइन लीकेज है। उसमें सीवरेज का पानी मिक्स हो रहा है।

चिकित्सकों के अनुसार पीलिया मल आदि से ही फैलता है। दूषित पानी व दूषित खाना खाने से भी पीलिया हो सकता है। जैसलमेर जिला कलक्टर नमित मेहता ने शहर में पीलिया की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर व्यापक सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता और नगर परिषद आयुक्त को घर-घर स्वास्थ्य जांच, पानी के टेंकों व जलस्रोतों के नमूने लेकर जांच कराने तथा हरसंभव उपाय सुनिश्चित कराने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"