Coronavirus

राजस्थान में 3 मई के बाद 15 दिन कर्फ्यू बढ़ाने की तैयारी, जारी रहेंगी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां

Deepak Kumawat

डेस्क न्यूज़- राजस्थान में कर्फ्यू लगने के बाद भी कोरोना मामलों में कमी नहीं आई है,

कोरोना के मामले में 12 दिन में ही ढाई गुना हो चुके हैं, कोरोना की इस चाल को देखते हुए

मूल्यांकन सरकार अब कोरोना कर्फ्यू कम लॉकडाउन को 15 दिन तक बढ़ाने पर विचार कर रही है,

एक्सपर्ट ने 15 दिन के सख्त कर्फ्यू कम लॉकडाउन का सुझाव दिया है, राजस्थान में 3 मई तक मिनी लॉकडाउन है,

3 मई के बाद भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को कम से कम 15 दिन और बढ़ाने की तैयारी है,

ऐसे में 18 मई तक मौजूदा लॉकडाउन जैसी पाबंदियां चलती तय माना जा रहा है।

पाबंदियों की सख्ती से पालना करवाने पर जोर

मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत की नियमित कोरोना समीक्षा बैठकों में कोर ग्रुप में शामिल अफसरों ने

कर्फ्यू में शुरू पाबंदियों की सख्ती से पालना करवाने पर जोर दिया है, केंद्र सरकार ने बहुत अधिक

मामलों वाले क्षेत्रों में लॉकडाउन का सुझाव दिया है, प्रदेश में 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री ने वीकेंड कर्फ्यू

लगाने का फैसला किया, इसके बाद 18 अप्रैल को 19 अप्रैल से 3 मई तक पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगाकर

लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई, बीच में गाइडाइलाइन में संशोधन कर पाबंदियों को और बढ़ाया गया।

कर्फ्यू आगे बढ़ाना ही होगा, इसके अलावा कोई रास्ता नहीं

राजस्थान के जाने-माने श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ. वीरेंद्र सिंह का कहना है की जिस तरह से कोरोना के

केस आ रहे हैं, उस हिसाब से कर्फ्यू बढ़ाना ही होगा, इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है,

लोग भी अनुशासन में रहें और एक मूल मंत्र अपना लें- फेस को कपड़े की तरह अपनाएं,

जिस तरह हम पूरे समय वस्त्र पहने रहते हैं उसी तरह मुखौटे को आपकी कैराना होगा।

कर्फ्यू आगे बढ़ाने पर फैसला जल्द, 1 या 2 मई को नई गाइडलाइन

एक्सपर्ट की राय के बाद सरकार में कर्फ्यू को आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श शुरू हो चुका है,

मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठकों में भी लगातार यही विचार आ रहा है, रात को हुई समीक्षा बैठक में गृह

विभाग के प्रमुख सचिव अभय कुमार ने कर्फ्यू के सख्ती से पालन पर जोर दिया,

कोर ग्रुप के एक्सपर्ट ने केस ओवर होने तक सख्त पाबंदियों जारी रखने का सुझाव दिया है,

1 या 2 मई को गृह विभाग नई गाइडलाइन जारी करेगा।

पहले वीकेंड कर्फ्यू के दिन 17 को 60 हजार सक्रिय केस थे, अब 12 दिन में ही 1.63 लाख को पार कर चुके हैं

रेटेड में पहले वीकेंड कर्फ्यू से लेकर अब तक 12 दिन में ही रोजाना मिलने वाले कोरोना पॉजिटिव

लगभग दोगुने हो गए हैं, एक्टिव केस 17 अप्रैल को 59,999 थे जो अब 1.63 लाख पार कर चुके हैं,

रेटेड में 17 अप्रैल से वीकेंड कर्फ्यू और 19 अप्रैल से नियमित कर्फ्यू कम लॉकडाउन लागू है।

17 अप्रैल को प्रदेश में 9046 कारोना पॉजिटिव आए थे और उस समय कुल 60 हजार सक्रिय केस थे,

28 अप्रैल को राजस्थान में 16,613 कोरोना केस आए और कुल एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 63 हजार 372 पहुंच गई,

एक्टिव केस 12 दिन में दोगुने से ज्यादा हो चुके हैं।

Like and Follow us on :

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी