Coronavirus

राकेश टिकैत बोले तीनों कृषि कानून 2024 से पहले वापस हो जाएंगे, 3 साल में मान जाएगी भारत सरकार

Deepak Kumawat

डेस्क न्यूज़- पिछले साल सितंबर के महीने में संसद से पास तीन नए कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आसपास किसानों का प्रदर्शन पिछले करीब छह महीने से भी ज्यादा वक्त से चला आ रहा है, सरकार की तरफ से काफी मान-मनौव्वल के बावजूद ये लोग अपनी जिद पर अड़े हुए हैं, इधर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यह उम्मीद जताई है कि 2024 से पहले भारत सरकार मान जाएगी और इन तीनों कानूनों को वापस ले लिया जाएगा।

जनता बताएगी 2022 में क्या होगा असर

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राकेश टिकैत ने बुधवार को कहा कि 2022 में इसका क्या असर होगा, यह तो जनता ही बताएगी कि चुनाव कब आएंगे, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का पैसा बकाया है, टिकैत ने कहा- मेरे हिसाब से कोरोना बड़ा है लेकिन सरकार के हिसाब से कानून बड़े हैं।

गुजरात में किसी पार्टी की सरकार नहीं है, वहां पर पुलिस की सरकार है

उन्होंने आगे कहा कि जनता सरकार को अपना जवाब देगी, उन्होंने कहा कि गुजरात में किसी पार्टी की सरकार नहीं है, वहां पर पुलिस की सरकार है, इसी तरह उत्तर प्रदेश में भी पुलिस की सरकार होगी।

अभी चलेगा आंदोलन

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता ने सवाल पूछते हुए कहा कि अभी आंदोलन चलेगा, अगर हम फर्जी किसान हैं तो सही किसान कौन है? उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का यूपी में हुए चुनाव पर बड़ा असर हो रहा है, गौरतलब है कि अगले साल यूपी और पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में राकेश टिकैत का इशारा इन्हीं राज्यों की ओर है।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील