Coronavirus

मजदूरों का भुगतान रोके जाने पर काम कर रहे मुख्य सचिव को पद हटाया

Sidhant Soni

न्यूज़- कर्नाटक श्रम विभाग के प्रमुख सचिव पी मणिवन्नन को उनके पद से हटा दिया गया है। सीनियर अफसर मणिवन्नन को सोमवार शाम अचानक पद से हटा दिया गया। श्रम विभाग के साथ-साथ सूचना विभाग में सेक्रेटरी मणिवन्नन को बिना किसी नई पोस्टिंग के ट्रांसफर कर दिया गया है। उनकी जगह दूसरे अफसर महेश्वर राव को लाया गया है।

मणिवन्नन लॉकडाउन के दौरान मजदूरों का भुगतान रोके जाने से जुड़ी शिकायतों पर लगातार काम कर रहे थे। उनको काफी शिकायतें इस संबंध में मिली थीं। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर ये कहा था कि मजदूरों के भुगतान रोके जाने से जुड़ी जो शिकायतें हैं, उनमें नियोक्ताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा और किसी भी मजदूर के वेतन को ऐसा नहीं रखा जा सकेगा। बताया जा रहा है कि उनके इस रुख से कुछ मंत्री नाराज थे और वो मणिवन्नन को मजदूरों के बारे में बोलने से रोकने की कोशिश की जा रही थी। अब उनको ट्रांसफर कर दिया गया। हालांकि मणिवन्नन का अभी तक कोई बयान इस पर नहीं आया है।

उनके साथ एक पूरी टीम भी लॉकडाउन के दौरान गरीब मजदूरों को राहत पहुंचाने के लिए काम कर रही थी। इस टीम में मणिवन्नन के तबादले को लेकर नाराजगी भी है। कई कोरोना वारियर्स ने उनके तबादले के बाद काम रोक दिया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी लगातार कई लोगों ने लिखा है। उनकी टीम का हिस्सा रहे लोगों ने सोशल मीडिया पर मणिवन्नन की वापसी के लिए अभियान शुरू कर दिया है।

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'