Coronavirus

मुंबई में बेरोज़गार डब्बावालों के लिए आगे आए सुनील शेट्टी और संजय दत्त

Sidhant Soni

न्यूज़- कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच देश में लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। मुंबई के प्रसिद्ध डबवाले की सेवा भी कोरोना युग में बुरे दौर से गुजर रही है। पहले जहां ये डब्बे वाले रोजाना सैकड़ों मुंबईवासियों को खाने के डब्बे पहुंचाया करते थे, इस अवधि के दौरान उनका व्यवसाय बंद हो गया है। आमदनी न होने के कारण उन्हें दो वक्त की रोटी भी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में सुनील शेट्टी और संजय दत्त मुंबई के डब्बेवालों की मदद के लिए आगे आए हैं।

 कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने भी ट्वीट किया, अच्छी पहल में दोनों कलाकारों की सराहना की

इन दोनों बॉलीवुड नायकों ने उन्हें राशन किट प्रदान की है। कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने भी ट्वीट किया और इस अच्छी पहल में दोनों कलाकारों की सराहना की। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और सुनील शेट्टी महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख के साथ मिलकर डब्बावालों की मदद कर रहे हैं। सुनील शेट्टी और संजय दत्त असलम शेख के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों को भोजन प्रदान कर रहे हैं।

सुनील शेट्टी ने कहा, 'यह अभियान संजू दादा और असलम भाई ने मिलकर शुरू किया

सुनील शेट्टी ने कहा, 'यह अभियान संजू दादा और असलम भाई ने मिलकर शुरू किया। मुझे इन लोगों से जुड़ने में संकोच नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्यार का पिटारा तब और खूबसूरत हो जाता है जब इसे सभी के साथ साझा किया जाता है। उन्होंने बताया कि खाद्य ट्रकों को पुणे भेजा गया है, जहां बड़ी संख्या में डब्बावाले और उनका परिवार रहता है। यही नहीं, खेड और मालवाल में अब तक 800 राशन किट भेजे जा चुके हैं, जिसमें चावल, दाल, चीनी, आटा भेजा गया है।

सुनील शेट्टी का सेव द चिल्ड्रन इंडिया नाम का NGO इस मिशन को अंजाम दे रहा 

सुनील शेट्टी का सेव द चिल्ड्रन इंडिया नाम का NGO इस मिशन को अंजाम दे रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भोजन किसी बिचौलिये के बिना सीधे उन जरुरतमंद डब्‍बावालों तक पहुंचे। सुनील ने कहा, "एनजीओ के पास हर चीज की जांच और निगरानी करने के लिए जमीनी स्‍तर पर कई स्‍टाफ भी है। उन्‍होंने बताया कि फिलहाल ये प्‍लान अभी तीन महीने तक जारी रहेगा। हमारे पास तीन महीने का प्लान है।" वहीं एक्‍टर संजय दत्त ने कहा, "जिस डब्बावाले समुदाय ने इतने दिनों से अपनी सर्विस देकर लाखों लोगों को समय पर खाना पहुंचाकर खाना खिलाया वो ही आज भुखमरी का सामना कर रहे है। इसलिए हम उन्हें बहुत प्यार से उन्‍हें ये राशन किट वितरित कर रहे हैं।

बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना युग में अब तक लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं

आपको बता दें कि बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना युग में अब तक लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। सोनू सूद अभी भी प्रवासी मजदूरों की लगातार मदद कर रहे हैं। सलमान खान तालाबंदी के पहले फेस से ही अपने फार्म हाउस से ट्रकों को भरकर राशन भेज रहे हैं, जबकि अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन सहित कई अन्य अभिनेताओं ने भी अलग-अलग तरीकों से लोगों की मदद की है।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील