Coronavirus

सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई, कोरोना वायरस से निपटने की मोदी सरकार के पास क्या है योजना?

Deepak Kumawat

डेस्क न्यूज़- भारत में कोरोना वायरस के बिगड़ते हालात पर मंगलवार (27 अप्रैल) सुप्रीम कोर्ट में अहम

सुनवाई होने वाली है, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को आज सुप्रीम कोर्ट में ये बताना होगा

कि आखिर कोविड-19 से निपटने के लिए सरकार की क्या योजना और तैयारी है,

कोरोना के बढ़ते दैनिक आंकड़े और मरीजों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट

ने इस मामले पर स्वतः संज्ञान लिया है, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भेजकर कोरोना पर

नेशनल प्लानिंग के बारे में जानकारी मांगी थी, सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई

जस्टिस एल. नागेश्वर राव, जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ और जस्टिस एस. रविंद्र भट की बेंच सुनवाई करेगी,

सुप्रीम कोर्ट में आज लगभग 12.15 पर मामले की सुनवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने इस 4 अहम मुद्दों पर केंद्र सरकार से मांगा है जवाब

  1. ऑक्सीजन की कमी: आखिर कैसे देश में ऑक्सीजन की इतनी कमी हो रही है और मरीजों की जान ऑक्सीजन की कमी की वजह से जा रही है।
  2. दवाइयों की आपूर्ति: देश में कोरोना की एंटी वायरल ड्रग रेमेडिसविर जैसी दवाइयों की किल्लत पर क्या है योजना?
  3. तीसरा है-वैक्सीन की कमी और तरीका: सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से वैक्सीनेशन करने के तरीकों के बारे में भी जवाब मांगा है, इसके अलावा वैक्सीन की आपूर्ति कैसे की जाएगी ये भी सरकार को कोर्ट में बताना है।
  4. चौथा है- देश में लॉकडाउन लगाने का क्या है तरीका, क्या हाई कोर्ट भी इसका फैसला कर सकता है?

यूपी हाई कोर्ट के लॉकडाउन वाले फैसले को सुप्रीम कोर्ट में पलट दिया था

सुप्रीम कोर्ट में 23 अप्रैल 2021 को इस मामले में सुनवाई हुई थी, सुनवाई के दौरान पूर्व चीफ

जस्टिस एस ए बोबड़े, जस्टिस एल नागेश्वर राव और एस रविंद्र भट ने कहा था कि उनका इरादा

किसी हाई कोर्ट की सुनवाई को रोकने का नहीं था, वो चाहते हैं कि नेशनल लेवल पर दवाइयों

और उपकरणों का ट्रांसपोर्टेशन सही तरीके से हो, यूपी हाई कोर्ट के लॉकडाउन वाले फैसले को सुप्रीम कोर्ट में पलट दिया था।

हरीश साल्वे की जगह एमिकस क्यूरी नियुक्त किया

इसके लिए पहले वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया गया था,

लेकिन उन्होंने कहा कि उनको इससे अलग कर दिया जाए, जिसके बाद जजों ने वकील

अनुराधा दत्त को हरीश साल्वे की जगह एमिकस क्यूरी नियुक्त किया था।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील