Coronavirus

तबलीगी जमाती को बताया सबसे बडी समस्या तो बबीता फोगाट हुई ट्रोल

अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित बबीता ने लिखा, 'कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है। जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।'

savan meena

न्यूज –   देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण जनजीवन पर बड़ा असर पड़ा है। चीन से फैले इस घातक वायरस से बचाव के तौर पर देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस बीच देश की स्टार रेसलर बबीता फोगाट ने जमातियों को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित लिखा तो वह ट्रोल हो गईं।

कोरोना वायरस महामारी से देश में अब तक संक्रमितों की संख्या 13 हजार के पार पहुंच गई है। तो दूसरी तरफ लोगों से इसे लेकर विवादित बयान नहीं देने की सलाह भी दी जा रही है।

अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित बबीता ने लिखा, 'कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है। जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।'

इस पर प्रशांत कनौजिया ने लिखा 'एक मुसलमान ने फ़िल्म बनाकर फेमस कर दिया वरना इस देश में क्रिकेट छोड़ अन्य खिलाड़ी कई साल बाद गोलगप्पे बेचते नज़र आये हैं।'

बस इसी के बाद इस मुद्दे पर बहस शुरू हो गई और बबीता फोगाट ट्रोल होने लगी। बबीता के समर्थन कई खिलाड़ी आये,

 उनके सपॉर्ट में भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया भी उतर आए। बजरंग ने लिखा, 'मिल्खा सिंह, मेरी कोम, पान सिंह तोमर, गीता और बबीता फोगाट, इन पर फिल्म इसलिए बनी क्योंकि वे इस योग्य थे। सरकार खिलाड़ी की आर्थिक स्थिति को सुधार रही है। खिलाड़ी देश के लिए संघर्ष कर रहे है, ओर आप क्या कर रहे हो।'

वही योगेश्वर दत्त ने लिखा , 'खिलाड़ी गोलगप्पे बेच कर मेहनत से कमा कर खाते हैं फ़्री का तो नहि खाते ।फ़िल्म की कमाई किसने खाई । और कुछ ज़िंदगी में किया तो फ़िल्म बनी । नहि तो तुम अपने पे बनवा लो कोई फ़िल्म'

इसके बाद बबीता फोगाट ने भी प्रशांत कनौजिया को जवाब दिया और लिखा 'एक फिल्म तुम्हारे जैसों के ऊपर भी बनानी चाहिए। और उस फिल्म का नाम रखना  चाहिए पत्थरबाजों की गैगं।'

ट्विटर पर बबीता फोगाट के समर्थन और विरोध में ट्रेंड चला,

समर्थन में ट्रेंड हुआ #ISupportBabitaPhogat

वही विरोध में ट्रेंड हुआ #SuspendBabitaPhogat

यूजर्स ने बबीता फोगाट का ट्विटर अंकाउट सस्पेंड करने की बात कही,

एक यूजर्स ने बबीता का विरोध करते हुए लिखा

'बबीता फोगाट जब केवल पहलवान थी तब मुस्लिमों से मोहब्बत रखा करती थी, लेकिन अब BJP में बड़ा नेता बनने के लिए मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैला रही है, ट्विटर से आग्रह है बबीता फोगाट का हैंडल suspend करें।'

एक अन्य यूजर ने लिखा

'बबिता फोगट जो एक समय में देश की शान और देश की बेटी थी आज सिर्फ बीजेपी की बेटी,  बीजेपी की जान बनकर रह गईं.. किस को इस तरह तीव्र गति से निचे गिरते हुए देखा है '

कमलेश नाम के युजर ने लिखा

 'आपके पिता की परवरिश तो ठीक थी लेकिन आपको और बड़ा बनाने की चाहत ने संघी सोच से पीड़ित कर दिया है ? @BabitaPhogat थोड़ा माहौल को ध्यान रखकर कुछ लिखो ?'

बबीता के समर्थन में बहन गीता फोगाट ने लिखा कि

'कोरोना वायरस तो है ही ये जाहिल जमाती भी नया वायरस पनप गया है!'

एक युजर ने लिखा 'जिस मुसलमान ने बबीताजी की बायोपिक बनाई उससेे सबसे ज्यादा पैसे का मजा उसी मुसलमान ने लिया।'

आपको बता दें कि 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट बबीता फोगाट हाल में बीजेपी में शामिल हुई है। इससे पहले भी बबीता ने निजामुद्दीन मरकज की घटना को लेकर विवादित ट्वीट किया था। बाद में विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया था।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार