Coronavirus

तमिलनाडु सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाया

Sidhant Soni

न्यूज़- सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पूरे देश में लॉकडाउन लागू होने पर भी रोजाना कोरोना के आंकड़े रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने 18 मई से लॉकडाउन के चौथे चरण का ऐलान किया था, हालांकि इस बार लॉकडाउन में ज्यादा छूट मिलने की संभावना है। वहीं बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सरकार ने अपने राज्यों में 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ दिया है।

दरअसल महाराष्ट्र और गुजरात के बाद तमिलनाडु कोरोना से तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां अब तक 10,585 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 74 लोगों की मौत हुई है। राज्य में इस बीमारी से अब तक 3538 लोग रिकवर हो चुके हैं, जिस वजह से वहां एक्टिव केस की संख्या 6973 ही है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर तमिलनाडु सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ दिया गया है। इस दौरान ग्रीन जोन में छूट दी जा सकती है। तमिलनाडु सरकार के मुताबिक जल्द ही इसको लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 4987 कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि 120 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 90,927 हो गई है, जिसमें 53,946 एक्टिव मामले हैं, जबकि 34,109 लोगों को डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया है। वहीं अबतक कोरोना से कुल 2872 लोगों की मौत हो चुकी है।

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार