न्यूज़- लॉकडाउन फेज-4 के शुरू होने के साथ ही गुजरात में ज्यादातर जगहों पर सुबह 8 से शाम 4 बजे तक लोगों को बाहर आने की छूट दी गई है। उसके बाद शाम 7 से दूसरे दिन की सुबह तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू रहने की अधिसूचना जारी हुई है। सरकार का यह फैसला युवती को इस कदर नागवार गुजरा कि, वो टिकटॉक वीडियो बना-बनाकर लॉकडाउन हटाने की मांग करने लगी।
उस युवती ने रात के समय एक ब्रिज पर लेटकर टिकटॉक वीडियेा शूट किए। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लॉकडाउन खोल देने की मांग करते दिखी। यह वीडियो वायरल होने लगे। कई लोगों ने पाबंदी के समय में बनाए गए इन वीडियो को लेकर सवाल उठाए। संवाददाता ने बताया कि, टिकटॉक पर Rocksonunayak74 नामक आईडी से ये वीडियो रिकॉर्ड किए गए।
एक वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती इसनपुर ब्रिज को दिखाते हुए कह रही है कि, 'यह हमारे इसनपुर का ब्रिज है, जो बिल्कुल खाली पड़ा है। मोदीजी अब तो लॉकडाउन खोलो!' दूसरे वीडियो में एक और युवती ब्रिज पर लेटी हुई दिख रही है। वो कह रही है कि, लॉकडाउन खत्म हो, तो इस तरह लेटकर बताना, मैंने तो बता दिया, अब आप लेटकर बताना।'
इन दिनों राज्य के डीजीपी शिवानंद झा और शहर के पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया लोगों से बार-बार अपील कर रहे हैं कि सभी लॉकडाउन का पालन करें, ऐसा न करने वालों पर सख्ती की जाएगी। दूसरी ओर, लड़कियां लॉकडाउन हटवाने के लिए ऐसे वीडियो बना रही हैं। कई लोगों का कहना है कि, युवती ने इसनपुर के ब्रिज की खाली सड़क पर टिकटॉक वीडियो बनाकर लॉकडाउन भंग किया है।