न्यूज़- कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनियाभर में मरने वाले लोगों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है। यह शनिवार को बढ़कर 1,03,141 हो गई। आधिकारिक सूत्रों से शनिवार को प्राप्त आंकड़ों के आधार पर संकलित की गई तालिका के अनुसार कोविड-19 से विश्व में अब तक 1,03,141 लोगों की मौत हो चुकी है।
चीन में पिछले साल दिसंबर में इस वायरस के पनपने के बाद से अब तक दुनिया के 193 देशों और क्षेत्रों में एक लाख से अधिक लोगों की मौत के साथ ही संक्रमण के 17,00,760 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण से विश्व में सर्वाधिक मौत इटली में हुई है, जहां 18,849 लोगों की जान गई है और संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 1,47,577 हो गई है।
संक्रमित व्यक्ति की मौत के मामले में अमेरिका दूसरे स्थान पर है, जहां 18,777 लोगों की जान गई है। वहीं, संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में हैं जहां अब तक 5,01,615 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।
स्पेन में संक्रमण के 1,61,852 मामले सामने आए हैं जिनमें से 16,353 लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस में संक्रमण के 1,24,869 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें से 13,197 लोगों की जान गई है। वहीं ब्रिटेन में अब तक 73,758 मामले सामने आए हैं और मृतक संख्या 8,958 तक पहुंच गई है।
चीन में अब तक संक्रमण के 81,953 मामले सामने आए हैं और 3,339 लोगों की मौत हुई है। देश में शुक्रवार शाम तक 46 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई।
यूरोप में अब तक 8,71,047 मामले सामने आए हैं और 71,335 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका और कनाडा में कुल 5,23,661 मामले सामने आए हैं और मृतकों की संख्या 19,356 तक पहुंच गई है। वहीं एशिया में अब तक 1,33,597 मामले सामने आए हैं और 4,718 लोगों की मौत हुई है।
पश्चिम एशिया में 95,005 मामले सामने आए हैं और मृतकों की संख्या 4,632 है। लातिन अमेरिका और कैरीबियाई देशों में 56,888 मामले सामने आए हैं और 2,344 लोगों की मौत हुई है। अफ्रीका में 12,884 मामले दर्ज किए गए हैं और 692 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं ओसियान में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,687 मामले सामने आए हैं और 64 लोगों की मौत हुई है।