न्यूज़- देश में कोरोना वायरस के नए संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में बेतहाशा इजाफा होता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार सुबह यह आंकड़ा बढ़कर 1,73,763 तक पहुंच चुका है, जिसमें से एक तिहाई से ज्यादा संक्रमित मामले अकेले महाराष्ट्र के हैं। इसलिए जानकारी मिल रही है कि महाराष्ट्र सरकार लॉकडाउन-5 में कोई ज्यादा छूट देने के पक्ष में नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज सबेरे तक देश में कोरोना वायरस के 86,422 ऐक्टिव केस थे, लेकिन उम्मीद की किरण ये नजर आ रही है कि अबतक 82,369 लोग देश में इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं। हालांकि, सबसे बड़ी चिंता मौतों को लेकर है, जो अब 5,000 के करीब पहुंच चुकी है और अबतक 4,971 की जान ये वायरस ले चुका है।
महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। सबसे भयावह स्थिति महाराष्ट्र की है, जहां संक्रमितों की कुल संख्या 62,228 तक पहुंच चुकी है। वहां इस वायरस ने अबतक 2,098 लोगों की जान ली है, लेकिन 26,997 लोग ठीक भी हुए हैं। 20 हजार से ज्यादा केस वाला दूसरा राज्य तमिलनाडु है जहां कुल मामले 20,246 हो चुके हैं। हालांकि, यहां इससे अबतक 154 लोगों की जान गई है, लेकिन ठीक होने वालों की संख्या भी 11,313 तक पहुंच चुकी है।
संक्रमण के मामले में गुजरात ने अपनी स्थिति थोड़ी ठीक की है, लेकिन दिल्ली की स्थिति भी मुंबई के बाद सबसे ज्यादा तेजी से बिगड़ती हुई नजर आ रही है। राजधानी में लॉकडाउन में भी काफी राहत दी गई है तो इस दौरान कोरोना भी अपना पूरा उग्र रूप दिखाना शुरू कर रखा है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,386 हो चुकी है, जिसमें एक दिन में ही 1,105 का इजाफा हुआ है। वहीं गुजरात में शनिवार सुबह तक 15,934 संक्रमित लोग सामने आ चुके थे, जिनमें 8,611 ठीक भी हुए हैं। लेकिन, यहां मौत का आंकड़ा महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा यानि 980 तक पहुंच चुका है। वहीं दिल्ली में कोरोना से अबतक 398 लोगों की जान गई है और इस मामले में भी वह देश में तीसरे स्थान पर है। इस तरह से महाराष्ट्र, तमिलनाडु,दिल्ली और गुजरात में ही कुल 1,15,794 संक्रमित लोग हैं।