Coronavirus

कोरोना वायरस का नया हॉटस्पॉट बन रहा राजस्थान का ये शहर,

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम की कार्रवाई

savan meena

न्यूज – जिले में शुक्रवार को सात और नए कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से तीन दांता ब्लॉक और दो खंडेला ब्लॉक के रहने वाले हैं। वहीं एक-एक फतेहपुर व नीमकाथाना के हैं। इनमें से छह प्रवासी हैं जो दूसरे राज्यों से आए थे। वहीं एक व्यक्ति गुरूवार को पॉजीटिव आई युवती का रिश्तेदार हैं।

Image Credit – oneindia

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को सात और नए कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद अब तक सीकर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 26 हो गई है। शुक्रवार को दांता ब्लॉक के लोसल कस्बे का एक 18 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया, जो दिल्ली से आया था। इसी ब्लॉक के मंढा के दो युवक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव आई है। ये भी प्रवासी हैं।

वहीं खंडेला ब्लॉक के गांव दूल्हेपुरा होद गांव में गुरूवार को पॉजीटिव आए युवक के छोटे भाई की रिपोर्ट आज कोरोना पॉजीटिव आई है। 41 वर्षीय युवक अपने बडे भाई के साथ अहमदाबाद में रहता था और उसके साथ ही गांव आया था। वहीं कोटडी लुुहारवास गांव में गुरूवार को पॉजीटिव पाई गई युवती का एक रिश्तेदार भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा नीमका थाना के हंसामपुरा के 37 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव आई है, जो महाराष्ट्र से आया था। फतेहपुर ब्लॉक के रामगढ सेठान में आज भी एक युवक पॉजीटिव पाया गया है। कोरोना वायरस से शुक्रवार को संक्रमित पाए जाने के बाद संबंधित क्षेत्रों में चिकित्सा विभाग ने कंटेनमेंट जोन बनाकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग की ओर से इन क्षेत्रों में सोडियम हाइपो क्लोराइड का स्प्रे करवाकर सैनेटाइज किया गया। वहीं घर घर जाकर सर्वे, स्क्रीनिंग और रोगियों के संपर्क में आए लोगों के सैम्पल लिए गए।

जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव के निर्देशन में चिकित्सा विभाग की ओर से ब्लॉक व गांवों में कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है। अन्य राज्यों से आए नागरिकों को होम और संस्थागत क्वारेनटाइन किया जा रहा है और उनकी सेहत पर नजर भी रखी जा रही है। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को जिलेभर से 591 सैम्पल लिए गए। इनमें संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क में आने वाले, जिले में अन्य राज्यों से आए लोग, आईएलआई लक्षणों वालों और हाई रिस्क श्रेणी के व्यक्तियों तथा अन्य जिलों में पॉजीटिव आए व्यक्तियों के संपर्क वालों लोगों के सैम्पल लिए जा रहे हैं। दांता ब्लॉक से 31, फतेहपुर ब्लॉक से 33, खंडेला से 47, कूदन से 59, लक्ष्मणगढ ब्लॉक से 90, नीमकाथाना ब्लॉक से 120, पिपराली से 30, श्रीमाधोपुर से 101 और सीकर शहर से 80 सैम्पल लिए गए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सीकर जिले के अब तक 3173 सैम्पल लिए जा चुक हैं। इनमें से 2553 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। अब तक 26 व्यक्ति पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से पांच को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अभी 594 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं। शुक्रवार को कोरोना संक्रमित पाए गए तीनों रोगियों को भी सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन के डेडिकेट कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शुक्रवार को भी घर-घर जाकर लोगों से सेहत संबंधी जानकारी ली। वहीं विभाग की टीमों द्वारा विभाग द्वारा निर्धारित किए गए फॉरमेट उक्त जानकारियों को संकलित भी किया जा रहा हैं। विभाग की ओर से अब बुजुर्ग व बीमारी से ग्र्रस्ति व्यक्तियों के सर्वे पर जोर दिया जा रहा है। वहीं सीकर शहर के मोचीवाडा, खंडेला के दूल्हेपुरा होद, कोटडी लुहारवास, ढाणी बाडा वाली ज्योतिबा नगर व फतेहपुर ब्लॉक के रामगढ सेठान और दांता के लोसल मंढा व हंसामपुर में घर-घर जाकर सर्वे और स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार