न्यूज़- राजस्थान के नागौर से कोरोना को हराने वाली सबसे अच्छी तस्वीर सामने आई है। यहां 3 दिन की नवजात या यूं कहें कि जन्म होते ही कोरोना पॉजिटिव होने वाले नवजात बच्चे ने जंग जीत ली है। अब उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दावा किया जा रहा है कि एक दिन के बच्चे के कोरोना पॉजिटिव होने और उसे मात देने का यह संभवतया देश का पहला का मामला है।
नागौर जिले के सबसे बड़े हॉटस्पॉट बासनी की एक गर्भवती महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 14 अप्रैल को महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। जांच में 3 दिन का वह नवजात भी कोरोना संक्रमित पाया गया।
दुनिया में आने के महज 12 घंटे बाद जब बच्चे के कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला तो उसे आइशोलेटेड कर नागौर के जिला अस्पताल में रखा गया। इलाज के दौरान हर सप्ताह उसकी कोरोना की जांच की गई। अब लगातार दो रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।
नागौर चिकित्सा अधिकारी महेन्द्र मीना ने बताया कि नवजात की जांच रिपोर्ट अब नेगेटिव आने के बाद उसको परिजनों को हवाले कर दिया। वे उसे घर ले गए। नवजात को 25 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।