Coronavirus

भीलवाड़ा में लॉकडाउन पालन कराने के लिए तैनात किये 3000 जवान

Sidhant Soni

न्यूज़- कोरोना वायरस की तबाही से निपटने के लिए राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालांकि, पिछले 3 दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर में सुबह से लेकर 13 अप्रैल तक अगले 11 दिनों तक कर्फ्यू लगाया गया है।

पुलिस और प्रशासन ने इस अवधि के दौरान सख्त और मजबूत व्यवस्था की है और आरएसी, पुलिस, होमगार्ड और एसडीआरएफ के लगभग 3,000 कर्मियों को इसके लिए तैनात किया गया है। इससे पहले गुरुवार को जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट और पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर ने मोटरसाइकिल सवार विशेष पुलिस दल के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए 20 मार्च को भीलवाड़ा शहर में कर्फ्यू लगाया गया था। इन 11 दिनों के दौरान डेयरी बूथ और मेडिकल स्टोर भी बंद रहेंगे और नागरिकों को घर-घर जाकर दूध और दवा की आपूर्ति की जाएगी।

भीलवाड़ा में अब तक लिए गए 1,847 नमूनों में से 26 पॉजिटिव आए हैं। शहर के 20 होटल और रिसॉर्ट्स में 700 से अधिक लोगों को क्वारंटाइन किया हुआ है।

शहर में गत 3 दिनों से कोई पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आने से प्रशासन और आमजन ने राहत की सांस ली है वहीं 26 मरीजों में से 9 ठीक हो गए हैं जिन्हें शीघ्र अस्पताल से छुट्टी भी दी जा सकती है। भीलवाड़ा में कोरोना वायरस से 2 लोगों की मौत हो चुकी है।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"