न्यूज – 1. महाराष्ट्र में कोरोना के 19063 केस सामने आ चुके हैं। एक ही दिन में 1089 लोग पॉजिटिव पाए गए। 24 घंटे में 37 लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 731 लोगों की जान जा चुकी है। 3470 लोग इस बीमारी से मुक्त भी हुए हैं।
2. मुंबई में कोरोना के 748 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र की राजधानी में कुल आंकड़ा 11967 पहुंच गया है
3. देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि के बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि लोगों को अब ''कोरोना वायरस के साथ जीना सीखना होगा
4. गुजरात में कोरोना पर कंट्रोल नहीं, एक सप्ताह में 47% बढ़े पॉजिटव केस, कोविड-19 मरीजों की संख्या 7400 के पार
5. दिल्ली में कोरोना के 338 नए केस रिपोर्ट हुए। कुल संख्या 6318 हो गई है जिसमें से 2020 लोग ठीक हो चुके हैं
6. राजस्थान में आज कोरोना के 152 नए केस रिपोर्ट। राज्य में कुल संख्या बढ़कर 3579 हो गई है। अब तक 103 लोगों की मौत हो चुकी है
7. तेज हुई घर वापसी की रफ्तार, समुद्र और हवाई रास्ते से लौट रहे विदेश में फंसे भारतीय
8. गृहमंत्री अमित शाह ने CAPF महानिदेशकों के साथ की समीक्षा बैठक, कोरोना संक्रमण और उसे रोकने के उपायों पर की चर्चा
9. मालदीव में फंसे भारतीयों को लेकर नौसेना का युद्धपोत रवाना, रविवार को पहुंचेगा कोच्चि
10. COVID-19: फाइव स्टार होटलों को हॉस्पिटल में बदल रही है दिल्ली सरकार, बुक किए 3 होटल के 170 कमरे
11. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वीकारा कि कोरोना वायरस की 'श्रृंखला' तोड़ने में अभी तक कामयाब नहीं हुए हैं।
12. मुंबई में 'बमबारी' जैसे बढ़ रहे कोरोना केस, मौतों का आंकड़ा हुआ 400 के पार तो उद्धव सरकार ने 'हटाया' BMC चीफ को
13. मुंबई में सेना बुलाए जाने की अटकलों पर बोले CM उद्धव ठाकरे- छत्रपति शिवाजी की भूमि है, यहां हमारे लोग ही सैनिक हैं
14. औरंगाबाद ट्रेन दुर्घटना: जीवित बचे श्रमिकों ने कहा- आवाज दी थी, लेकिन तब तक देर हो गई थी
15. महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावः BJP की कैंडिडेट लिस्ट में पंकजा मुंडे-एकनाथ खड़से के नाम नहीं, पर पूर्व NCP सांसद को मौका
16. फीस जमा नहीं होने पर निजी स्कूल छात्रों का नहीं कांटे नाम यदि कोई स्कूल ऐसा करता है तो राज्य सरकार उसकी मान्यता निरस्त कर सकती है:गहलोत
17. जयपुर में फिर बढाया कर्फ्यू का दायरा, संक्रमित मरीजों के
मिलने का सिलसिला थमने का नहीं ले रहा नाम
18. वित्त वर्ष 2020-21 में शून्य रहेगी भारत की जीडीपी ग्रोथ, मूडीज ने जताया अनुमान, कहा- अगले साल जोरदार वापसी करेगी अर्थव्यवस्था
19. Coronavirus: अमेरिका में अबतक 78 हजार मौतें, 24 घंटे में 29 हजार नए केस आए और 1671 लोग मरे
20. मौसम विभाग ने शुक्रवार को अगले चार दिनों के लिए राजस्थान के कई जिलों में तेज हवाओं, धुलभरी आंधी, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंकाओं को लेकर चेतावनी जारी की है।