न्यूज़- राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 13 अप्रैल दोपहर दो बजे जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 के 847 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। प्रदेश के 33 में से 25 जिलों में कोरोना फैल चुका है। इस लिस्ट में सोमवार को नया जिला हनुमानगढ़ का नाम शामिल हुआ है।
प्रदेश में भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, झुंझुनूं, बांसवाड़ा, टोंक, कोटा के बाद अब कोरोना वायरस का नया हॉटस्पॉॅट बन रहा है जैसलमेर का पोकरण कस्बा। जैसलमेर जिले के पोकरण कस्बे में महज छह दिन में 29 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जैसलमेर का जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमे का पूरा ध्यान पोकरण विधानसभा क्षेत्र पर केंद्रित हो गया है। गत दिनों के दौरान धीमी गति से लिए जा रहे कोविड-19 के सेम्पलों की गति पॉजिटिव केस आने के बाद एकदम से तेज कर दी गई है।
जिला प्रशासन व पुलिस ने संक्रमितों के सम्पर्क वाले लोगों की तेजी से पहचान करने और उनके अधिकाधिक जांच करने की रणनीति पर काम करते हुए अब तक लगभग तीन सौ सेम्पल ले लिए हैं। यही कारण है कि जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव के मामले भी तेज गति से सामने आ रहे हैं।
1. जयपुर -361 2. टोंक-59 3. जोधपुर-58 4. बांसवाड़ा – 53 5. कोटा-40