Coronavirus

WHO की चेतावनी,कोरोना महामारी से अभी राहत नहीं,दुनिया में बिगड़ रही है हालत

कोरोना संक्रमण के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक बार फिर से चेतावनी जारी की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख ने फिर चेतावनी दी है। डब्लूएचओ ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है,और...

Sidhant Soni

न्यूज़- कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में कोरोना के 136000 नए मामले सामने आए हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक बार फिर से चेतावनी जारी की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख ने फिर चेतावनी दी है। डब्लूएचओ ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। दुनियाभर में कोरोना से हालात और बिगड़ती जा रही है।

डब्लूएचओ ने अपनी प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि विश्व में कोरोना महामारी के कारण स्थिति बिगड़ती जा रही है। WHO प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने बताया 24 घंटे में विश्व में कोरोना के 136000 नए मामले सामने आए हैं। सिर्फ अमेरिका और दक्षिण एशिया में कोरोना के 75% मामले सामने आए है। अपनी रिपोर्ट ने डब्लूएचओ ने कहा कि पिछले 10 दिनों में विश्व के 9 देशों में 1 लाख से अधिक मामले आ चुके हैं। सिर्फ एक दिन(रविवार) को कोरोना संक्रमण के सवा लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

डब्लूएचओ ने कहा कि अमेरिका के साथ-साथ अफ्रीका के कई देशों में वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं कुछ देशों में अच्छे संकेत भी मिल रहे हैं। यूरोप में कोरोना के मामलों में कमी हुई है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि भारत में अभी कोरोना का विस्फोट नहीं हुआ है, हालांकि संगठन ने संकेत दिए हैं कि इसका खतरा बरकरार है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अदिकारी माइकल रेयान ने कहा कि भारत में कोरोना महामारी की दिशा अभी घातक के कगार पर है और तेजी से बढ़ रही है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार