Coronavirus

कोरोना पॉजिटिव पति से मिलने की जिद पर अड़ी पत्नी

कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति की पत्नि ने भीलवाड़ा शहर के एक क्वारंटीन सेंटर की छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया है

Sidhant Soni

न्यूज़- कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति की पत्नि ने भीलवाड़ा शहर के एक क्वारंटीन सेंटर की छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया है। पुलिस की काफी समझाइश के बाद म​हिला मानी। महिला आइसोलेशन वार्ड में भर्ती अपने पति से मिलने की जिद कर रही थी।

दो दिन पहले, इस महिला के पति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद, उसे भीलवाड़ा जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। इसके साथ ही, उनकी पत्नी सहित पुरे परिवार को एक होटल में क्वारंटाइन कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को समझा-बुझाकर शांत कराया।

भीलवाड़ा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी यशदीप भल्‍ला ने बताया कि जयपुर के सुभाष चौक ईदगाह क्षेत्र का रहने वाला जुबैर 22 अप्रैल की रात को सब्‍जी के ट्रक में छिपकर अपने ससुराल भीलवाड़ा के गुलाबपुरा पहुंचा था। क्षेत्रवासियों की शिकायत के बाद उसके सैंपल ​लिए गए तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला। इस पर उसकी पत्नी शबनम सहित पूरे परिवार को एक हॉटल में क्वारंटीन किया गया। अपने पति और परिवार से मिलने की मांग को लेकर शबनम क्वारंटीन सेंटर की छत पर चढ़ गई और आत्‍महत्‍या का प्रयास किया।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार