अपराध

UP के बाद मध्यप्रदेश में 2 बड़े हादसे,ट्रक पलटने से 5 की मौत 42 घायल

मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में कुल 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 42 लोग घायल हैं।

Sidhant Soni

न्यूज़- मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में कुल 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 42 लोग घायल हैं। पहला हादसा सागर-छतरपुर सीमा पर हुआ, जहां इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 8 की हालत गंभीर है। ये दुर्घटना सागर से छतरपुर की तरफ जा रहे ट्रक के पलटने से हुई है। इसमें कुल 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सागर और छतरपुर दोनों जिलों की पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है।

बता दें कि ये सभी मजदूर महाराष्ट्र से यूपी के सिद्धार्थनगर जा रहे थे। अभी भी कुछ लोगों के ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं दूसरी दुर्घटना सागर जिले के शाहगढ़ के पास की है, जहां मजदूरों से भरी पिकअप पलटने से 24 लोग घायल हो गए हैं। वहीं इस हादसे में 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। गंभीर मजदूरों को छतरपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। जबकि अन्य मजदूरों का इलाज शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. ये सभी मजदूर महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश जा रहे थे।

आपको बता दें कि शनिवार के तड़के उत्तर प्रदेश में भी बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें करीब 24 मजदूरों की मौत हो गई। ये सभी मजदूर ट्रक में सवार होकर गोरखपुर जा रहे थे। फरीदाबाद से 81 मजदूरों को लेकर आ रहे खड़े डीसीएम में ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 24 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 लोग गंभीर रूप से घायल है।

अब इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कड़ा एक्शन लिया है। सीएम ने आगरा के एडीजी, आईजी, एसएसपी, मथुरा के एसएसपी और अपर पुलिस अधीक्षक से स्पष्टीकरण तलब कर लिया है। वहीं, फतेहपुर सीकर और मथुरा जिले के कोसी कला के एसएचओ को सीएम ने सस्पेंड कर दिया।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार