न्यूज – नागौर में मौलासर व सदर थाना पुलिस ने लाॅकडाउन के दौरान अवैध रूप से तम्बाकू उत्पाद का भण्डारण एवं विक्रय करने वाले 04 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर भारी मात्रा में तम्बाकू उत्पाद जब्त किये।
कोरोनो वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु लाॅकडाउन के दौरान नागौर एसपी डाॅ0 विकास पाठक द्वारा गुटखा व अन्य तम्बाकू सामान बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में थानाधिकारी मौलासर पाँचु राम व टीम ने शुक्रवार को क्षेत्र के दयालपुरा गांव में आत्मा राम अग्रवाल (30) की दुकान से 107 पैकेट गुटखा व जर्दा तथा 02 पुड़े बीड़ी, मांगू सिंह उर्फ महेन्द्र सिंह राजपूत के मकान से 41 पैकेट गुटखा व जर्दा, 19 पैकेट सिगरेट व 02 पुड़े बीड़ी तथा सीता राम रैगर (32) की दुकान से 43 पैकेट गुटखा व जर्दा जब्त कर मुकदमा दर्ज किया।
इसी प्रकार थानाधिकारी सदर नन्द किशोर वर्मा व टीम ने शनिवार को क्षेत्र के गोगेलाव गांव के बाहर रास्ते पर डुंगर राम पुत्र पन्ना राम जाट (31) को 121 पैकेट जर्दा व गुटखा, 80 पैकेट सिगरेट एवं 06 पुड़ा बीड़ी के साथ गिरफ्तार किया।