अपराध

लोन लेने के बहाने आए 4 बदमाश, 12 मिनट में 9 करोड़ का सोना और 8.92 लाख कैश लूट ले गए

Manish meena

नकाबपोश बदमाशों ने सोमवार को चुरू में फिल्मी अंदाज में मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड से दिन दहाड़े 17 किलो सोना और 8.92 लाख रुपये लूट लिए. बदमाशों ने महज 12 मिनट में वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद बदमाश आसानी से फरार हो गए। घटना के बाद हरियाणा सीमा सहित आसपास के जिलों में नाकाबंदी की गई। हरियाणा के हिसार में डकैती में शामिल दो बदमाशों को पकड़ा गया है. उकलाना-सुरेवाला मोड़ पर छह बजे डकैती के करीब 3 घंटे बाद इन्हें पकड़ा गया. इस मामले में हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस को सूचित किया है।

नकाबपोश बदमाशों ने चुरू में फिल्मी अंदाज में मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड से दिन दहाड़े 17 किलो सोना और 8.92 लाख रुपये लूट लिए

रिलायंस मॉल, चुरू के पास मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड गोल्ड लोन

शाखा है। दोपहर करीब तीन बजे चार बदमाश यहां पहुंचे। उस

दौरान शाखा में मैनेजर समेत 4 लोग मौजूद थे.

बदमाशों ने सभी को हथियार दिखाकर धमकाया और सोने के जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर एसपी नारायण टोगस, एएसपी योगेंद्र फौजदार,

डीएसपी ममता सारस्वत, कोतवाली एसएचओ सुभाष कछावा सहित एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच की.
कर्ज लेने की बात कहकर दाखिल हुए

बदमाश ने अपनी अंगूठी दी और कहा कि उसे कर्ज लेना है, इसके बाद स्टाफ पर पिस्टल तान दी

शाखा प्रमुख प्रहलाद सैनी ने बताया कि चारों बदमाश गोल्ड लोन लेने की बात कहकर ब्रांच के अंदर आ गए. इनमें से एक बदमाश ने अपनी अंगूठी दी और कहा कि उसे कर्ज लेना है। इसके बाद स्टाफ पर पिस्टल तान दी। इस दौरान वह खाना खा रहा थे। बदमाशों ने उस पर पिस्टल भी तान दी। बदमाशों ने शाखा का शटर बंद कर मारपीट शुरू कर दी। कर्मचारियों को बाथरूम में चाबी से बंद कर दिया। इसके बाद बदमाश करीब साढ़े आठ लाख रुपये और सोना ले गए।

बदमाशों ने सभी लोगों को बाथरूम में बंद कर दिया

बदमाशों ने बैंक में घुसते ही कर्मचारियों को हथियार लहराकर धमकाया। शटर को अंदर से गिरा दिया। एक बदमाशो ने बैंक में मौजूद लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया। इसके बाद दूसरे बदमाश ने उनके मोबाइल लेकर अपने पास रख लिये। बदमाशों ने सभी लोगों को बाथरूम में बंद कर दिया। रिवॉल्वर दिखाकर धमकाया। उन्होंने कर्मचारियों के साथ मारपीट की। मारपीट की और लॉकर की चाबी मांगी। इसके बाद सोना और पैसे निकालकर बैग में रख दिए। जाते समय शटर को बाहर से बंद कर चले गये।

सीसीटीवी की हार्ड डिस्क भी ले गये 

बदमाश दो बाइक पर आए थे। उन्होने बाइक शाखा के बाहर ही खड़ी की थी। इसके बाद अंदर चले गए। लूट के बाद चारों बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए। जाते समय सीसीटीवी की हार्डडिस्क भी साथ ले गए। बाहर लगे कैमरे में बाइक पर सवार दो बदमाशों की फुटेज सामने आई। इसके बाद पुलिस ने बाइक के नंबर की पहचान कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

कार से भाग रहे थे, हरियाणा से दो गिरफ्तार

लूट के बाद राजस्थान और हरियाणा में नाकेबंदी की गई। चूरू एसपी नारायण टोगस ने बताया कि हिसार के सुरेवाला चौक से दो बदमाशों को बैग के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होने बताया कि लूट के बाद वह बाइक को चुरू में छोड़ गये थे। वहां से वे आई-20 कार में सवार हुए। बदमाशों के पीछे लगातार पुलिस की टीमें लगी हुई थीं। सुरेवाला चौक पर पुलिस ने कार को घेर लिया। इसके बाद बदमाश कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बैग के साथ शाहदाब समेत दो बदमाशों को पकड़ा। जबकि दो बदमाश भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। एसपी खुद भी पुलिस टीम के साथ हरियाणा पहुंचे। पुलिस दोनों गिरफ्तार बदमाशों को लेकर चुरू पहुंचेगी।

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"