अपराध

भारी बारिश में मकान गिरने से 7 की मौत: घर में सो रहे 4 बच्चों, पति-पत्नी व एक महिला की मौत

Manish meena

राजस्थान के हाड़ौती संभाग में बारिश का कहर जारी है. बूंदी जिले के केशवरयापाटन में देर रात एक मकान गिर गया। दम घुटने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। शवों को मलबे से निकालकर मोर्चरी में रखवाया गया है। मरने वालों में चार बच्चे भी हैं।

बूंदी जिले के केशवरयापाटन में देर रात एक मकान गिर गया

बताया जा रहा है कि नावघाट के पास टीले से मिट्टी के कटाव को

रोकने के लिए नगर पालिका द्वारा तीन साल पहले चंबल के तट पर

सुरक्षा दीवार बनाई गई थी. लगातार बारिश के कारण सुरक्षा दीवार

टूट कर घर पर गिर गई। घटना दोपहर 2.30 बजे की है। दो भाइयों

महावीर और महेंद्र केवट का परिवार नाव घाट के पास रहता है।

अचानक मकान गिरने से परिवार मलबे में दब गया।

अचानक मकान गिरने से परिवार मलबे में दब गया एक ही परिवार के 7 लोग दब गये

हादसे में मीरा पत्नी महावीर (40), तमन्ना पुत्री महावीर (9), महेंद्र पुत्र सुखलाल (35),

अनिता पत्नी महेंद्र (32), दीपिका पुत्री महेंद्र (7), कान्हा पुत्र महेंद्र (5) पूसी (खुशी) पुत्री महेंद्र (10) की मौत हो गई।

महावीर घर से बाहर भागे, इसलिए उन्हें बचा लिया गया

हादसे के वक्त घर में आठ लोग मौजूद थे। हादसे की आवाज सुनकर महावीर तुरंत घर से बाहर आ गए।

उन्होंने बेटी तमन्ना और पत्नी मीरा को निकाला। तब तक बेटी की मौत हो चुकी थी। उन्होंने पत्नी को कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मीरा की मौत हो गई। महावीर का पुत्र सुरेश नाना के घर गया था। इसलिए वह बच गया।

पुलिस उपाधीक्षक नीतिराज सिंह ने कहा कि बचाव अभियान जारी है। देर रात मकान गिरने से हादसा हुआ। एक ही परिवार के 7 लोग दब गये। हादसे में सभी की मौत हो गई है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील