अपराध

जयपुर एसीबी ने ग्रेटर नगर निगम से पकड़ा रिश्वतखोर एएफओ,90 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा

Ranveer tanwar

जयपुर ग्रेटर नगर निगम में ACB ने कार्रवाई कर घूसखोर,

एएफओ व चालक को नब्बे हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

एसीबी के डीजी बी.एल.सोनी ने बताया कि,

जयपुर ग्रेटर नगर निगम में एसीबी टीम ने कार्रवाई की।

असिस्टेंट फायर ऑफिसर छोटूराम निवासी मातासुला नांवा,

नागौर हाल एलआईसी फ्लैटस विद्याधर नगर और उसके चालक फतेह सिंह

निवासी बसवा दौसा को गिरफ्तार किया गया है।

जिसे एसीबी टीम ने 90 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

90 हजार रुपए लेते एएफओ छोटूराम को धर-दबोचा।

परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी कि फायर सिस्टम की एनओजी जारी करने की एवज में नगर निगम जयपुर ग्रेटर के सहायक अग्निशमन अधिकारी छोटूराम उसके चालक फतेह सिंह के मार्फत 90 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है।

आवास व कार्यालय पर एसीबी सर्च कर रही है।

शिकायत पर एसीबी ने ट्रेप का जाल बिछाया। एसीबी ने सत्यापन के बाद सोमवार दोपहर रिश्वत के 90 हजार रुपए लेते एएफओ छोटूराम को धर-दबोचा। जिसके आवास व कार्यालय पर एसीबी सर्च कर रही है।

राजस्व अधिकारी रिश्वत मामला जयपुर ग्रेटर नगर

गौरतलब है की अभी कुछ दिन पहले ही जयपुर ग्रेटर नगर निगम के एक राजस्व निरीक्षक को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा 30,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी इंस्पेक्टर राहुल कुमार अग्रवाल ने अपनी जमीन का लीज डीड जारी करने के लिए एक व्यक्ति से रिश्वत की मांग की थी।

पुलिस महानिदेशक (एसीबी) बी एल सोनी ने कहा कि शिकायत के सत्यापन के बाद, एक जाल बिछाया गया और आरोपी को रकम स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के प्रावधानों को लागू करते हुए गिरफ़्तार किया गया है

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक

कैसरगंज लोकसभा सीट से कटा बृजभूषण का टिकट!, बीजेपी इसे बना सकती है प्रत्याशी

Religious Reservation: बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु… हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम

Bengal News: योगी आदित्यनाथ के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हमला, UP सीएम ने दी थी दंगाइयों को चेतावनी