अपराध

जयपुर में पूल पार्टी के दौरान नशे में मसगूल युवक युवतिया कर रहे थे डांस, अनजान लड़का आया तो सरिए और डंडे से कर दी धुलाई

होटल कर्मचारियों ने बीच बचाव कर उसे बाहर भेजा फिर बाहर भी उसके साथ मारपीट की गई।

Ranveer tanwar

राजधानी जयपुर में दिन दहाड़े युवक को एक पूल पार्टी के दौरान इतना मारा गया की सर और मुँह के दांत तक तोड़ दिए। मामला मानसरोवर के एक होटल का है जहा पर रूफ टॉफ पूल पार्टी चल रही थी और नशे में कई युवक-युवतियां पूल में डीजे पर थिरक रहे थे। इस दौरान एक अनजान युवक पूल में आया तो लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी।

उसे पानी में डूबो कर कई बार मारने की कोशिश की गयी। होटल कर्मचारियों ने बीच बचाव कर उसे बाहर भेजा।फिर बाहर भी उसके साथ मारपीट की गई। इससे युवक का सिर फट गया और पूरा शरीर लहूलुहान होगया। फिलहाल मानसरोवर थाने के एएसआई भगवान सहाय मामले की जांच कर रहे हैं।

वहां 12 से अधिक युवक व 2 युवतियां पहले से पूल पार्टी कर रहे थे

तत्पश्चात सीकर के रहने वाले राजेश स्वामी (26) ने मानसरोवर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजेश आरपीए जयपुर में रहता है। उसने बताया कि वंदेमातरम सर्किल मानसरोवर में रॉयल रिसॉर्ट है। वह शाम को करीब 6.30 बजे से 7 बजे होटल में गया था। वहां 12 से अधिक युवक व 2 युवतियां पहले से पूल पार्टी कर रहे थे। वह भी पूल में उतर गया। तभी वहां मौजूद युवकों ने उसके पूल में उतरने पर विरोध शुरू कर दिया। उसे पूल से बाहर निकलने के लिए बोलने लगे। इस दौरान उनके बीच में कहासुनी हो गई।

बाहर आकर सरियों व डंडे से मारा

पानी में ही युवक राजेश के साथ मारपीट करने लग गए। इतना ही नहीं गर्दन पकड़कर उसे पानी में डुबाने लगे। उसकी हालत खराब हो चुकी थी। वहां होटल के कर्मचारी आ गए। उन्होंने बीचबचाव करते हुए उसे होटल से बाहर निकाल दिया।

राजेश होटल से बाहर आ गया। उसकी हालत काफी खराब थी। तभी तीन युवक होटल से बाहर निकल कर आए और सरियों व डंडे से मारपीट करने लग गए। राजेश का सिर फट गया। उसके दांत भी टूट गए। वहां पर लोगों की भीड़ लग गई। सामने से पुलिस की गाड़ी आती दिखाई दी तो वे तीन गाड़ियों में बैठ कर भाग गए। उसकी हालत काफी नाजुक थी। उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया। युवक ने तेजी से निकली एक गाड़ी के नंबर ही देखे थे। फिलहाल मानसरोवर पुलिस होटल कर्मचारियों से युवकों के बारे में पूछताछ कर रही है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार