<div class="paragraphs"><p>घटना के बाद जयपुर से पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी</p></div>

घटना के बाद जयपुर से पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी

 
अपराध

Alwar Nirbhaya Case Update: FSL की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, फिर क्या है एक्सिडेंटल थ्योरी का राज?

Kunal Bhatnagar

डेस्क न्यूज. अलवर में 11 जनवरी को 15 साल की बच्ची के साथ बर्बरता के मामले में 17 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस इसे हादसे का रूप देकर मामले से निजात पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब एफएसएल जांच में एक सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। दो दिन पहले पुलिस को मिली एफएसएल रिपोर्ट में पीड़िता की सलवार पर सीमन पाया गया। हैरानी की बात यह है कि इस जांच रिपोर्ट को भी पुलिस दबा रही है। अलवर पुलिस को दो दिन पहले यह रिपोर्ट मिली है।

संदिग्धों के सैंपल लेकर एफएसएल को भेजेगी

अब पुलिस संदिग्धों के सैंपल लेकर एफएसएल को भेजेगी ताकि उनका डीएनए टेस्ट किया जा सके कि पीड़िता के सलवार पर किसका वीर्य मिला है. सलवार पर वीर्य मिलने के बाद अब पुलिस अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि वीर्य सलवार पर पहले से था या लड़की के साथ रेप हुआ था. मौके पर मिले आपत्तिजनक सामान में मिले वीर्य का मिलान लड़की के सलवार पर मिले वीर्य से नहीं हो रहा है।

करीब आधे घंटे बाद वह खून से लथपथ हालत में पुलिया पर मिली

सात मीटर पहले तिजारा गेट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में किशोरी पुलिया की तरफ जाती नजर आ रही है। करीब आधे घंटे बाद वह खून से लथपथ हालत में पुलिया पर मिली। पुलिस ने 8 दिन बाद सीन रीक्रिएट किया। माना जा रहा है कि बच्ची का एक्सीडेंट हुआ है। एक फूड डिलीवरी बॉय समेत कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की गई।

ब्लड सैंपल में नहीं मिली दवा, सलवार पर लगा खून लड़की का ही था.

लड़की के शरीर पर खून, सलवार पर खून और मिट्टी के निशान थे। मौके से मिट्टी के सैंपल की रिपोर्ट भी एक सप्ताह पहले आ चुकी है। सामने आया है कि बच्ची के शरीर पर मिट्टी भी मौके से लगी थी। शरीर पर सलवार और खून भी बच्ची का ही था।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

मौलाना 4 साल से करता था नबालिगों के साथ रेप, परेशान छात्रों ने उतारा मौत के घाट

Pratibha Ranta: 'Laapataa Ladies' की जया को नहीं हो रहा किस्मत पर यकीन, कहा सब सपने जैसा...

Anna Hazare: 'जिनके पीछे ED पड़ी हो, उन्हें कभी न चुनें', अन्ना हजारे ने यह कह किस पर किसा कटाक्ष?

PM Modi: मोदी बोले- "पाक ने चूड़ियां नहीं पहनी तो पहना देंगे, इंडी गठबंधन ने ली भारत के खिलाफ सुपारी!"

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर 67.32% दर्ज हुआ मतदान