अपराध

गर्लफ्रेंड के प्यार में पागल आशिक ने उसकी ख्वाहिशें पूरी करने के लिए चुना अपराध का रास्ता, फिर कर दिया ये कांड

savan meena

गर्लफ्रेंड के प्यार में पागल आशिक ने उसकी ख्वाहिशें पूरी करने के लिए चुना अपराध का रास्ता, फिर कर दिया ये कांड : छत्तीसगढ़ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के प्यार में ऐसा पागल हुआ कि उसने, उसे खुश करने के लिए अपराध का रास्ता चुन लिया। जो कहानियां सिर्फ फिल्मों में देखने को मिलती थीं, इस युवक ने वो सब असल जिंदगी में कर दिया। लेकिन इसका अंजाम ये हुआ कि वो युवक पुलिस के हत्थे भी चढ़ गया और उसे जेल में डाल दिया गया।

गर्लफ्रेंड के प्यार में पागल आशिक ने उसकी ख्वाहिशें पूरी करने के लिए चुना अपराध का रास्ता, फिर कर दिया ये कांड : जानकारी मिली है कि एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए गाड़ी चुराने लगा था। उसके कुछ दोस्तों ने भी इस वारदात को सफल बनाने में उसकी मदद की।

इन सभी ने पूरी रणनीति बना, भिलाई 3 थाना क्षेत्र के बालाजी मार्बल एण्ड टाईल्स चरोदा के पास लूट को अंजाम दिया।

गर्लफ्रेंड को खुश करने लिए चुराई गाड़ी

एक ब्रेजा कार चला रहा युवक अपनी गाड़ी को साइड में रोक किसी से बात कर रहा था। तभी वो आरोपी युवक अपने दोस्तों संग आया और गाड़ी के मालिक के साथ बदतमीजी करने लगा। पहले तो किसी तरह से गाड़ी के मालिक को बाहर निकाला गया, फिर उसके कुछ दोस्तों ने उसके साथ मारपीट की और आखिर में दो लोग अपनी बाइक पर फरार हो गए और बाकी उसकी गाड़ी लेकर निकल लिए।

पुलिस की कड़ी नाकाबंदी के बाद भी भाग निकले

हालांकि जिस दिन उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया, तब पुलिस भी पास में ही पेट्रोलिंग कर रही थी और उनकी कड़ी नाकाबंदी थी। ऐसे में वो युवक वहां से भागने में तो सफल रहे लेकिन बाद में पुलिस ने सीसीटीवी खंगाल सभी की कुंडली निकाल ली और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों को पकड़ने के लिए आईटीएमएस के सीसीटीवी खंगाले

आरोपियों को पकड़ने के लिए आईटीएमएस के सीसीटीवी खंगाले गए, लगभग 250 मार्गों के सीसीटीवी को अलग-अलग टीमों के द्वारा देखा गया। लूटे गए वाहन का इस्तेमाल किसी अपराध के लिए ना हो, ऐसे में पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा 5 टीमों को अलग से मिशन पर लगाया गया था। उसी सफल रणनीति की वजह से वो चोर पकड़े गए और पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी। पुलिस ने लूटी हुई कार, मोबाइल फोन, ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई जरूरी चीजें जब्त कर ली हैं।

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"