अपराध

आत्महत्या करने से पहले युवक ने बनाया वीडियो, अपने दोस्तों को भेजा, कहा- प्रेमिका की शादी किसी और से मत होने देना

Manish meena

प्रेमिका के रिश्तेदार ने धमकी दी तो एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले युवक ने वीडियो बनाकर अपने दोस्तों को भेज दिया। इसमें विस्तार से बताया गया है कि फांसी क्यों लगा रहा है? दोस्तों से कहा कि माता-पिता का ख्याल रखें। साथ ही कहा कि प्रेमिका की शादी किसी और से न होने दें.

प्रेमिका के रिश्तेदार ने धमकी दी तो एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

घटना भानपुरा थाना क्षेत्र के सांदलपुर गांव की है. यहां रहने वाले

सुनील पाटीदार ने 25 अक्टूबर को घर में फांसी लगा ली थी। मरने

से पहले उसने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर अपने दोस्तों को

भेज दिया। इस वीडियो में सुनील ने अपनी प्रेमिका के पिता और

रिश्तेदार पर रेप के मामले में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया था.

वीडियो में उनके दोस्त राकेश, नीलेश और एक रिश्तेदार का जिक्र किया गया है.

फांसी से पहले सुनील ने वीडियो रिकॉर्ड किया

फांसी से पहले सुनील ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसमें युवक ने मालवी में कहा कि वह अपने दोस्तों के नाम से मैसेज छोड़ रहा है. वीडियो में युवक ने कहा कि मेरे माता-पिता का ख्याल रखना। गर्लफ्रेंड की शादी किसी और से नहीं होनी चाहिए। अपना भी ख्याल रखें क्योंकि वे उनको भी झूठे केस में न फंसा दे।

मृतक सुनील का पास के ही गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था

बताया जा रहा है कि मृतक सुनील का पास के ही गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम प्रसंग के चलते पहले भी मृतका के साथ युवती के परिजनों ने मारपीट की थी। भानपुरा थाने में भी दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई। सुनील ने पहले भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचा लिया। 24 अक्टूबर को उसके साथ मारपीट की घटना हुई थी। अगले दिन उसने फांसी लगा ली।

परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप

इस मामले में सुनील के परिजन पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने सुनील का मोबाइल जब्त कर लिया है। मोबाइल में उसके और भी कई सबूत थे। मृतक ने अपने तीन दोस्तों को अलग-अलग वीडियो क्लिप भेजी थी। पुलिस पर डाटा डिलीट करने का आरोप लगाया। टीआई कमलेश सिंगार के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टंम की रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"