लगभग 90% आतंकी गतिविधियां सोशल मीडिया के जरिए
लगभग 90% आतंकी गतिविधियां सोशल मीडिया के जरिए 
अपराध

सोशल मीडिया से सावधान, देश निशाने पर, हिजबुल मुजाहिदीन कर चुका है 50 युवकों की ऑनलाइन भर्ती

Kunal Bhatnagar

सोशल मीडिया अब आतंकी संगठनों के लिए एक सबसे बड़ा हथियार बन गया है । ब्रुकिंग सेंटर फॉर मिडिल ईस्ट पॉलिसी के अनुसार, आतंकी संगठन आईएस के ट्विटर पर लगभग 70,000 सक्रिय लोगों के खाते हैं और आश्चर्य की बात ये है कि प्रत्येक हैंडल के कम से कम 1,000 फॉलोअर्स हैं। अगर इन आकड़ो का कुल प्रतिशत निकाले तो, मान सकते है कि 7 करोड़ लोग इनसे जुड़े हुए है ।

लगभग 90 फीसदी आतंकी गतिविधियां सोशल मीडिया के जरिए होती हैं
आतंकी संगठन का निशाना है युवा
दुनिया की 8 अरब आबादी में से करीब 4 अरब लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। 30% उपयोगकर्ता 30 वर्ष से कम आयु के हैं। यही वजह है कि आतंकी संगठन उन्हें निशाना बनाते हैं।

क्या कहती है वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2022 की रिपोर्ट

वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2022 के अनुसार, 2021 के दौरान दुनिया भर में आतंकवादी घटनाओं में 29% मौतों के लिए आईएस जिम्मेदार है। आईएस आतंकी संगठन में शामिल होने वाले 40% विदेशी आतंकवादी सोशल मीडिया के माध्यम से भर्ती होते हैं। 2018 में आई एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, आईएस के फेसबुक पर 96 देशों में 1,000 अकाउंट हैं।

तालिबान मोबाइल से IED हमले का वीडियो अपलोड कर कमा रहा करोड़ो

वहीं तालिबान मोबाइल से IED हमले का वीडियो बनाकर ट्विटर पर अपलोड कर भर्ती और फंडिंग का काम भी कर रहा है । यूके टाइम्स की एक रिपोर्ट की माने तो यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर आतंकवादी संगठन के वीडियो अपलोड करके मर्सिडीज जैसी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन से भी हर महीने करोड़ों रुपये कमाता हैं।

90% आतंकी गतिविधियां सोशल मीडिया के जरिए
हाइफा यूनिवर्सिटी के गैब्रिएल वीमन की एक स्टडी के मुताबिक इंटरनेट पर लगभग 90 फीसदी आतंकी गतिविधियां सोशल मीडिया के जरिए होती हैं। हिजबुल मुजाहिदीन ने कुछ साल पहले कश्मीर में सोशल मीडिया के जरिए 50 युवकों को भर्ती किया ।

राजस्थान में दर्जी का सर कलम करके धार्मिक भावनाओं को भड़काया

मार्च 2019 में क्राइस्टचर्च में फेसबुक लाइवस्ट्रीमिंग के दौरान 51 लोग मारे गए थे । 2022 में उदयपुर में एक दर्जी का सिर कलम करने का वीडियो, ये लोगों को भड़काने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"