अपराध

भोपाल पुलिस ने 250 से ज्यादा लोगो की जमानत लेने वाली महिला को पकड़ा

Sidhant Soni

न्यूज़- फर्जी दस्तावेजों के जरिए अदालतों से जमानत लेने वाली महिला रश्मि कश्यप को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। कोलार क्षेत्र में रहने वाली रश्मि को इसके पहले भी एमपी नगर पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमानत लेने के मामले में गिरफ्तार किया था। आरोपित ने क्राइम ब्रांच को बताया है कि उसके साथ इस गिरोह में कुछ और लोग भी हैं। उसका पति भी आदतन अपराधी है। वह मारपीट के मामले में जेल में बंद है। वहीं महिला की मां लक्ष्मी भी कुछ दिन पहले ही फर्जी दस्तावेजों के सहारे ही जमानत लेने के आरोप में गिरफ्तार हुई थी। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला भोपाल की जिला अदालत में फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमानत लेने पहुंची है। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

एक जमानत लेने के बदले उसे दो हजार रुपए मिलते थे : रश्मि के पास से जब्त बही समेत अन्य दस्तावेज भी फर्जी निकले। महिला ने बताया कि उसके वकीलों से संपर्क थे। जब भी किसी की जमानत लेनी होती तो वकील उसे कोर्ट बुला लेते थे। एक जमानत लेने के बदले उसे दो हजार स्र्पये तक मिलते थे। अब तक वह करीब 250 जमानतें फर्जी दस्तावेजों के सहारे ले चुकी है। वह 2018 में भी ऐसे ही मामले में पकड़ी गई थी। अभी जमानत पर बाहर थी। इसकी कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। पुलिस रश्मि से पूछताछ कर पता लगा रही है कि उसने और किस-किस की जमानत ली है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील