अपराध

बड़ा हादसाः बिहार के मोतिहारी में सिकरहना नदी में नाव पलटने से 22 डूबे, गोताखोर चला रहे अभियान

Manish meena

बिहार के मोतिहारी जिले में रविवार दोपहर एक नाव के पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया है. यहां सिकरहना नदी में नाव पलटने से 22 लोगों की डूबने से मौत हो गई है. गोताखोरों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अब तक एक शव मिला है। शिकारगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि अब तक एक बच्ची का शव नदी से निकाला जा चुका है. जिसकी पहचान चांदनी कुमारी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार नाव पर 20 से 25 लोग सवार थे. गोढि़या गांव के पास नाव पलट गई।

नाव पलटने की घटना की खबर सुनते ही आसपास के गांव में कोहराम मच गया

नाव पलटने की घटना की खबर सुनते ही आसपास के गांव में कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने परिजनों के साथ रोते-बिलखते नदी किनारे पहुंच गए हैं. स्थानीय गोताखोर लगातार तलाशी अभियान में लगे हुए हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। वहां मौजूद लोगों का दावा है कि नाव चलाने वाला शख्स तैरते हुए बाहर आया था.

लोगों ने बताया कि यह हादसा नाव पर ज्यादा सवारी होने के कारण हुआ

लोगों ने बताया कि यह हादसा नाव पर ज्यादा सवारी होने के कारण हुआ। छोटी नाव पर 22 लोग सवार थे, जबकि इसमें 10 से 12 लोगों के बैठने की क्षमता थी। नदी में तेज धारा भी थी, इसलिए जैसे ही नाव पलटी, लोग चंद सेकेंड में बहाव के साथ काफी दूर चले गए। हादसे के शिकार ज्यादातर लोग मवेशियों के लिए चारा काटने के लिए नदी पार गए थे।

पहले भी इस तरह की घटना ने पूरे राज्य को सदमे में डाल दिया है

यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना ने पूरे राज्य को सदमे में डाल दिया है। इसी महीने की 17 तारीख को बिहार के बांका जिले में नदी में नहाने गई बच्चियां पानी में डूब गईं. दो लड़कियों को बचा लिया गया लेकिन तीन लड़कियों के शव लंबे तलाशी अभियान के बाद मिले। उस दिन अच्छी बात ये रही कि जब लड़कियां डूब रही थीं तो वहां कुछ लोग मौजूद थे, जिन्होंने कूद कर दो को बचा लिया.

इसी तरह 4 अक्टूबर 2019 को बिहार के कटिहार जिले में एक नाव के पलट जाने से सात लोगों की मौत हो गई थी. उस दिन भी लापरवाही के चलते नाव में 40 से ज्यादा लोग सवार थे. ये सभी लोग बोटिंग प्रतियोगिता देखकर लौट रहे थे।

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप