पश्चिम बंगाल में TMC नेता भादु शेख की हत्या का मामला तूल पकड़ रहा है। TMC नेता की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने बीरभूम में करीब एक दर्जन घरों को आग के हवाले कर दिया जिसमें करीब 10 लोगों की जलकर मौत हो गई। विपक्ष इस मामले में ममता को जिम्मेदार बता रहा है। ऐसे में विपक्ष मे ममता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विपक्ष पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग कर रहा है।
बंगाल में हिंसा को लेकर राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने पश्चिम बंगाल में शांति के लिए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।
ममता सरकार पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की संवैधानिक व्यवस्था को गुडें-मवालियों और देशद्रोही ताकतों ने बंधक बना लिया है। जिस तरह वहां लोगों का खून बहाया जा रहा है उससे साफ पता चल रहा है कि सरकार ऐसे लोगों के सामने बिल्कुल असहाय है।
घटना पर NCPCR अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि हमे मामले की जानकारी मिल गई है। हमने कल ही नोटिस जारी कर बीरभूम के ज़िला पुलिस और डीजीपी से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है।