अपराध

दूल्हे को वरमाला पहनाने से पहले दुल्हन ने की फायरिंग, दुल्हन के खिलाफ मुक़दमा दर्ज

Manish meena

सारी मौजमस्ती सिर्फ लड़के ही क्यों करें? उसमें लड़कियों का भी हिस्सा है. यह साबित करने के लिए एक दुल्हन ने अपनी शादी में वरमाला के दौरान फायर करके खुशी का इजहार किया. मामला यूपी के प्रतापगढ़ के लक्ष्मण पुरवा गांव का है. यहां 30 मई को एक शादी थी. दूल्हा शादी के मंच पर जयमाल के लिए उसका इंतजार कर रहा था कि तभी सजी-धजी दुल्हन बनी लड़की वहां पहुंची और मंच की सीढ़िया चढ़ते वक्त रिवॉल्वर निकाली और हवा में फायर कर दिया.

एक दुल्हन ने अपनी शादी में वरमाला के दौरान फायर करके खुशी का इजहार किया

अब रिवॉल्वर चलाने का दूल्हे पर क्या असर हुआ ये तो पता नहीं, लेकिन इसका वीडियो तुरंत वायरल हो गया. तमाम लोगों को यह नागवार गुजरा और सोशल मीडिया पर इस घटना केलिए दुल्हन को ट्रोल किया गया.

सोशल मीडिया पर इस घटना के लिए दुल्हन को ट्रोल किया गया

किसी ने लिखा कि 'लड़की होकर गोली चलाती है, अगर लड़का होती तो क्या करती ? किसी ने लिखा, 'पति और सास-ससुर के सामने गोली चलाती है तो पीठ पीछे क्या करेगी ?' तो किसी ने लिखा,' इसके पति का क्या होगा? ' शायद गांव की पुलिस को भी लड़की का गोली चलाना नागवार गुज़रा और नागवार न भी गुज़रा हो तो भी यह कानून के खिलाफ तो है ही. पुलिस ने फौरन दुल्हन के खिलाफ इंडियन पीनल कोड की दफा 286,188,269,270,डिसास्टर मैनेजमेंट एक्ट  की दफा 51 और आर्म्स एक्ट की दफा 30 यानी छह-छह संगीन दफाओं में मुक़दमा दर्ज कर दिया है.

हर्ष के दौरान फायरिंग के अनेक मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है

बता दें कि हर्ष के दौरान फायरिंग के अनेक मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इस मामले में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन यह कानून के खिलाफ है, जिसके आधार पर कार्रवाई करने की बात की जा रही है.

Like and Follow us on :

क्या गर्मियों में अंडे खाना सेहत के लिए हानिकारक, सच या झूठ?

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के 8 राज्यों की 49 सीट पर हुआ मतदान, पश्चिम बंगाल में 73% पड़ा वोट

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका