अपराध

नर्सिंगकर्मी से अस्पताल में दुष्कर्म: कंपाउंडर ने जयपुर के बड़े अस्पताल में अच्छी नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया, जबरन डॉक्टर के चैंबर में ले जाकर किया दुष्कर्म

Ranveer tanwar

राजधानी जयपुर में शास्त्री नगर मैक्सिमा हॉस्पिटल का मामला थमा ही नहीं था की फिर एक नर्सिंगकर्मी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. गौरतलब है की राजधानी में लगातार दुष्कर्म जैसी घटनाओं की यह चौथी वारदात है वही लगभग सभी मामलो में अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है। वही जयपुर में बड़े अस्पताल में नौकरी दिलाने के बहाने एक नर्सिगकर्मी से दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आयी है । पीड़िता को अस्पताल में बुलाकर डॉक्टर के चैंबर में ले जाकर दुष्कर्म किया गया। इतना ही नहीं, किसी को बताने पर उसे बदनाम करने की धमकी भी दी गई। चौंमू थाने में पीड़िता की ओर से कंपाउंडर महेंद्र चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद आरोपी फरार हो गया है। फिलहाल, ACP चौंमू राजेंद्र सिंह को मामले की जांच दी गई है।

श्रीमाधोपुर की रहने वाली पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि महेंद्र चौधरी ने उसे चौंमू में बराला अस्पताल में नौकरी दिलाने की बात कहकर बुलाया था। पास ही उसे चैंबर में ले गया। कुछ देर में डॉक्टर के आने की बात कहीं और वही इंतज़ार करने को कहा इसके बाद उसे चैंबर में अच्छी नौकरी का झांसा देकर कई देर तक अपनी बातो में बहलाता फुसलाता रहा फिर जबरदस्ती अपनी हवस का शिकार बनाया।

आरोपी महेंद्र चौधरी से पीड़िता है तीन साल से परिचित

किसी को बताने पर उसे बदनाम करने की धमकी दी। उसकी धमकी से वह काफी डर गयी. इसके बाद चुपचाप घर लौट गई। परेशान होकर उसने परिजनों को पूरी बात कहीं। तब परिजनों ने चौंमू थाने पहुुंच कर दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज कराया।

जांंच में सामने आया हैं कि महेंद्र चौधरी और पीड़िता दोनों तीन साल से परिचित है। महेंद्र चौधरी भी पीड़िता के गांव के पास में ही श्रीमाधोपुर का रहने वाला है। पीड़िता श्रीमाधोपुर में ही एक निजी अस्पताल में नौकरी करती है।

जांच में पता लगा कि महेंद्र चौधरी कंपाउंडर है और वह अलग-अलग तीन अस्पतालों में नौकरी करता है। उसने पीड़िता को चौंमू के बराला अस्पताल में अच्छी नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया। पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद आरोपी महेंद्र चौधरी फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील