अपराध

अपनी ही सास को जान से मारने की धमकी दिलाने का मुक़दमा विधायक अमनमणि त्रिपाठी पर दर्ज , पिता अमरमणि त्रिपाठी भी मामले मे आरोपी

Prabhat Chaturvedi

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज की नौतनवा विधानसभा सीट के निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी और उनके पिता अमरमणि त्रिपाठीके ऊपर गाजियाबाद के कविनगर थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया है। अमनमणि त्रिपाठी की सास ने मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अमनमणि त्रिपाठी ने बदमाश भेजकर कोर्ट परिसर में उनको जान से मारने की धमकी दिलवाई।

गाजियाबाद सीबीआई कोर्ट में दिन दहाड़े दी थी बदमाशों ने हत्या की धमकी

सीमा सिंह सारा सिंह की माँ अपने दामाद के खिलाफ बेटी की हत्या का मुक़दमा सीबीआई कोर्ट गाजियाबाद मे लड़ रही हैं। उन्होंने बताया की 23 सितम्बर को वो मुकदमे की सुनवाई मे शामिल होने के लिए सीबीआई कोर्ट गयी हुई थी। जहां कुछ बदमाश पहुंचे और उनको धक्का मार के गिरा दिया। इसके बाद उन बदमाशों ने सीमा सिंह को बेटी की हत्या का मुक़दमा न लड़ने की चेतावनी दी और अगर वो पैरवी करती रही तो उनकी हत्या करने की धमकी दी।

सीमा सिंह के अनुसार ये गुंडे उनके दामाद अमनमणि और समधी अमरमणि त्रिपाठी के भेजे हुए थे। उन्होंने इस सम्बन्ध मे शिकायत दर्ज करने की कोशिश की मगर असफल रही तब उन्होंने एसएसपी के सामने गुहार लगाई। एसएसपी के हस्तछेप के बाद आखिरकार उनकी शिकायत पर अमनमणि और उनके पिता अमरमणि त्रिपाठी पर जान से मरने की धमकी देने के आरोप मे मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।

सीबीआई कोर्ट में चल रहा पत्नी कि हत्या का मुक़दमा

साल 2015 में अमनमणि त्रिपाठी पर अपनी पत्नी सारा सिंह की हत्या के आरोप लगे थे। अमनमणि त्रिपाठी पर आरोप लगा कि वह अपनी पत्नी सारा सिंह के साथ जा रहे थे और कार का एक्सीडेंट करवा दिया जहां संदिग्ध हालत में सारा सिंह की मौके पर मृत्यु हो गई थी, जबकि अमनमणि को कार मौजूद होने के बाद भी कोई चोट नही लगी थी , शुरुआती जाँच में मामला संदिग्ध दुर्घटना का चला बाद मे ये मामला हत्या की धाराओं मे सीबीआई की गाजियाबाद अदालत मे पहुंच गया। जहां मृतक सारा सिंह का केस उनकी माँ सीमा सिंह लड़ रही हैं।

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक