अपराध

जोधपुर में स्कूल के पास चलता ठेका, प्रशासन बेपरवाह

savan meena

डेस्क न्यूज – सरकार चाहे कितने ही कानून बना ले..लेकिन लोग कोई ना कोई जूगाड़ लगा ही लेते है। ऐसा ही मामला राजस्थान के जोधपुर शहर के बासनी इलाके के सांगरिया का आया है..

एक दुकानदार ने इलाके में ही अस्थाई कंटेनर लगा शराब का ठेका शुरू कर दिया। तो गांव की महिलाएं विरोध करने पहुंच गयी,

बताया जा रहा ये दुकान गांव मे जाने वाले एकमात्र रास्तें पर खोली गई..यंहा से ही करीब 100 मीटर दूरी पर स्कूल है, गांव से महिलाएं और पढने वाली बालिकाएं भी इधर से ही आती जाती है। ऐसे में उन्हें सुरक्षा का खतरा रहता है।

विरोध देख बासनी पुलिस मौके पर पहुंची, थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि महिलाओं ने मोहल्ले में शराब नही बेचने देने की बात कही, और साथ ही दुकान बंद करने की हिदायत दी।

हालाकि पुलिस ने दुकान तो बंद करवा दी लेकिन महिलाओं को शक है कि दुकान में कंटेनर रख वह फिर से शराब बेच सकता है।

यह दुकान गुरूवार को खोली गई थी जिससे बाद से ही ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया था..जिसके बाद महिलाओं ने दुसरे दिन भी दुकान पर शराब  की बिक्री नहीं होने दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आयी।

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार