मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान एंव उत्तरप्रदेश में सक्रिय अपराधी एवं 27 हजार रूपये का ईनामी अपराधी दीपक धनकड को गिरफ्तार किया है। जो करीब नौ महीने से फरार चल रहा था। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपित दीपक धनखड़, विनोद पथैना गैंग का शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, अपहरण, लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण हरेन्द्र कुमार ने बताया कि दीपक घनकड निवासी पुराना बंस स्टेण्ड बयाना थाना अटलबंद जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित राजस्थान के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी वांछित चल रहा था, जिसके चलते उस पर 27 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया।
आरोपित ने अपनी गैंग के साथ मिलकर सितंबर 2020 में मुहाना थाना इलाके से एक व्यक्ति का अपहरण कर उसे अगले दिन तक 50 लाख रुपए की रंगदारी देने की शर्त पर छोड़ा गया। जब व्यक्ति ने रंगदारी देने से इनकार कर दिया तो विनोद पथैना ने अपनी गैंग,जिसमें दीपक धनकड़ भी शामिल था। उसके साथ मिलकर अगले दिन रंगदारी देने से मना करने वाले व्यक्ति पर जानलेवा हमला करते हुए उसे छह गोलियां मारी। इससे पहले भी गैंग ने इसी प्रकार से अनेक लोगों का अपहरण कर उनसे रंगदारी वसूल चुका है।
थानाधिकारी लाखन सिंह खटाणा ने बताया कि विनोद पथैना गैंग ने नवंबर 2020 में भी उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में एक ज्वेलरी शोरूम में घुसकर जौहरी की हत्या कर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया। जिसके चलते बदमाशों पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। वारदातों में अपराधी काफी लंबे समय से फरार चल रहे हैं।
वहीं गैंग में शामिल दीपक धनखड़ के मुहाना थाना इलाके में आने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा। फिलहाल पुलिस दीपक से पूछताछ में गैंग में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी कर रही है।