अपराध

सांवली होने की वजह से महिला को शौहर ने दिया निकाह के 9 महीने बाद तलाक़

Prabhat Chaturvedi

जिले में सांवला होना एक महिला के लिए अभिशाप बन गया। सुंदर न होने पर ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे और जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। ताहिर पर कैंट थाना पुलिस ने पीड़िता के पति समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

9 माह पहले हुआ था निकाह

कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की शादी 9 माह पहले आलम के साथ 7 मार्च को हुई थी। पीड़िता के मुताबिक जब उसकी शादी आलम से हुई थी तो उसके पिता ने उसके हैसियत के हिसाब से चंदा दिया था। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति आलम सुंदर है और वह सांवला है, जिसके चलते उसे प्रताड़ित किया जा रहा है | उसका पति उससे कहता था कि वह  के योग्य नहीं है।

दहेज़ के लिया प्रताड़ित करने का आरोप

पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुराल वाले शादी में उसके पिता द्वारा दिए गए दहेज से खुश नहीं थे और उसे भूखा, नंगा और भिखारी कहकर बुलाते थे। वह शादी में कम दहेज लाने के लिए ताना मारकर उसे प्रताड़ित करता था। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति और ससुराल वाले जमीन बेचकर मायके से 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे ताकि कार खरीद सकें। जब उसने मामा से 10 लाख रुपये लाने से इनकार किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं तीन तलाक कहकर उन्हें घर से निकाल दिया गया।

पीड़िता ने बताया कि वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान है और उसके पिता के पास 10 बीघा जमीन है। जिससे उनके पिता खेती कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। इस जमीन को बेचकर उसके ससुराल वाले 10 लाख रुपये लाने की मांग कर रहे थे।

पुलिस ने की शिकायत दर्ज

पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार शाम बरेली के कैंट थाने में महिला के पति आलम समेत ससुराल पक्ष के 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कैंट थाने के इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि एक महिला ने अपने पति पर मारपीट व तीन तलाक देने का मामला दर्ज कराया है, जिसमें उसे सांवला होने का ताना मारकर मामा से 10 लाख रुपये दहेज में लाने की मांग की गई है। पुलिस हर पहलू की जांच करेगी और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

Sonam Kapoor ने पति आनंद को लेकर कहीं ये बात, जानकर चौंक जाएंगे आप

Char Dham Yatra: अगर आप भी चार धाम यात्रा का बना रहें है प्लान, तो जान ले ये बातें

Maharashtra: पीएम मोदी ने कहा– "कांग्रेस सरकार में आएगी तो राम मंदिर को भी कर देगी कैंसिल"

Jammu-Kashmir: फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, लद्दाख में पूरी इकाई ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान