अपराध

राजस्थान के पोकरण में धमाका, तीन युवकों की मौत

राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में रामदेवरा थाना क्षेत्र की होपारड़ी नाडी की आगोर में बुधवार रात बड़ा हादसा हुआ है

Sidhant Soni

न्यूज़- राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में रामदेवरा थाना क्षेत्र की होपारड़ी नाडी की आगोर में बुधवार रात बड़ा हादसा हुआ है। फील्ड फायरिंग रेंज में बम फटने से तीन युवकों की मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के अनुसार टेकरा गांव के तीन युवक पशुचारा लेने के लिए डेलासर गांव गए थे।

चाचा-खेतोलाई से पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज के अंदर से होकर एक पुराना कच्चा रास्ता है, जो राठौड़ा फांटा के पास मिलता है। राठौड़ा से सीधा सड़क मार्ग टेकरा जाता है। ये युवक ट्रैक्टर में चारा भरकर फिर इस रास्ते से लौट रहे थे। रास्ते में जब इन्होंने स्क्रैब देखे तो बीनना शुरू कर दिया। इन युवकों ने ट्रैक्टर को साइड में खड़ा किया और होपारड़ी नाडी की आगोर में उन्हें एक बम मिला, जिसे उन्होंने निष्क्रिय समझकर मौके पर ही खोलने का प्रयास किया।

बम जिंदा होने के कारण तेज धमाके के साथ वह अचानक फट गया, जिससे तीनों युवकों के चिथड़े-चिथड़े उड़ गए और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। गौरतलब है कि यह रास्ता सुना होने फील्ड फायरिंग रेंज का क्षेत्र होने और वर्तमान में लॉकडाउन के कारण यहां कोई आवागमन नहीं से रात को यहां से गुजर रहे कुछ चरवाहों ने तीनों युवकों के शव देखे।

उन्होंने सूचना ओढ़ाणिया के ग्रामीणों को दी। सूचना मिलने पर ओढ़ाणिया के पूर्व उप सरपंच प्रद्युम्न रतनू और कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा सूचना मिलने पर पोकरण पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा और रामदेवरा थानाधिकारी दलपतसिंह चौधरी भी देर रात मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने शवों को अपने कब्जे में लिया। तीनों युवकों के शवों के पास 10-15 स्क्रैब भी बिखरे मिले हैं। पुलिस के अनुसार, शवों की शिनाख्त जोधपुर जिलांतर्गत बाप थानाक्षेत्र के टेकरा गांव निवासी मगाराम (35 वर्ष), भूराराम (30 वर्ष) और फगाराम (18 वर्ष) के रूप में की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार