अपराध

पंजाब में कोहरे का कहर, जालंधर-लुधियाना में टकराए कई वाहन, दो लोगों की मौत, 20 लोग घायल

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़ लौटती सदी में बुधवार को फिर से छाया घना कोहरा हादसों की वजह बना। 4 अलगअलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 20 लोग घायल हो गए। सबसे बड़ी घटना लुधियाना जिले में घटी। यहां एक तेज रफ्तार बस के सड़क किनारे खड़े टिप्पर से टकरा जाने की वजह से एक जान चली गई, जबकि 17 अन्य लोग चोटिल हुए हैं। इसके अलावा जालंधर में पठानकोट रोड पर गांव कानपुर फ्लाईओवर के पास बुधवार तड़के सुबह एक के बाद एक तीन सड़क हादसे हुए। इनमें से भी एक में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब पौने 8 बजे निजी कंपनी की बस लुधियाना साइड से रही थी। नानकसर गुरुद्वारे के पास जब बस टिप्पर से टकराकर पलटी तो सवारियों के चीखें सुनकर गुरुद्वारा बेगमपुरा के माथा टेकने आए लोगों ने उनको बस में बाहर निकाला। इस दुर्घटना में मारे के शख्स के पहचान नहीं हो पाई है। जगराओं सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. सुखजीवन ककड़ ने बताया कि अस्पलात में 17 लोग घायल अवस्था में पहुंचे थे। उनमें से छह लोगों की हालत नाजुक थी, उन्हें शुरुआती इलाज के बाद लुधियाना के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इसके अलावा पांच लोगों का इलाज जारी है और बाकी लोगों को मामूली चोटें होने के कारण इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील