अपराध

हरियाणा कैडर की पूर्व IAS रानी नागर और उनकी बहन पर रॉड से हमला

Sidhant Soni

न्यूज़- हरियाणा कैडर की चर्चित आईएएस ऑफिसर रानी नागर और उनकी बहन रीमा नागर पर हमला किया गया। पूर्व आईएएस ऑफिसर रानी नागर ने इस घटना की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि उनके और उनकी बहन के ऊपर लोहे की रॉड से हमला किया गया। इस दौरान उन्होंने भागकर अपनी जान बचा ली। लेकिन उनकी बहन रीमा नागर के पैर में चोट लग गई। बता दें कि यह हमला बीते शनिवार की रात को हुआ।

आईएएस रीना नागर ने अपनी ट्वीट में कहा कि वे अपनी बहन के साथ रात लगभग 9.10 बजे के करीब अपने गाजियाबाद स्थित घर के बाहर खड़ी थीं। तभी एक हमलावर ने उनके ऊपर लोहे की रॉड से हमला किया। पूर्व आईएएस रानी नागर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, " 30 मई 2020 को रात लगभग 09-10 बजे के बीच में मैं रानी नागर व मेरी बहिन रीमा नागर अपने गाजियाबाद स्थित आवास के गेट पर खड़े थे। उसी समय एक व्यक्ति मकान नम्बर बी-96 न्यू पंचवटी कालोनी गाजियाबाद से निकलकर हमारे घर के गेट पर आया और उसने मेरे सिर पर लोहे की रॉड से वार किया।

साथ ही उन्होंने यह भी लिखा की लोहे की रॉड का वार अपने सिर पर आते देखकर मैं भागकर आगे होकर बच गयी। इसके तुरन्त बाद उस व्यक्ति ने मेरी बहन रीमा नागर के पैर में लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे मेरी बहन रीमानागर के पैर में बहुत चोट आयी। मेरी बहन रीमा नागर पैर से चलने में अभी असमर्थ हो गयी हैं।"

बता दें की रानी नागर ने आईएएस पद से इस्तीफा देकर चर्चा में आई थीं। 2014 बैच की इस अधिकारी ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया। रानी नागर ने इस्तीफे में कहा कि वे सरकारी ड्यूटी में निजी सुरक्षा के कारण इस्तीफा दे रही हैं। रानी नागर ने अपने इस्तीफे की बात अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की थी। रानी नागर डबवाली में रहते हुए जान के खतरे की बात पर भी काफी चर्चित रहीं।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील