न्यूज़- ओडिशा के ढेंकनाल जिले में सोमवार को चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। चारों बच्चे एक ही परिवार के हैं। ढेंकनाल के गोविंदपुर में ये बच्चे खेलते हुए तालाब में नहाने चले गए। नहाते हुए ये बच्चे गहरा पानी में फिसल गए। जिससे चारों डूब गए। बच्चों में दो लड़के और दो लड़कियां हैं। चारों भाई बहन हैं। एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत से गोविंदपुर में मातम का माहौल रहा।
स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक, गांव के पास ही बने तालाब में दो बहनें खेल रही थीं और उनके भाई भी वहीं थे। नहाते समय बहनें डूबने लगीं तो दोनों भाई उन्हें बचाने के लिए तालाब में कूद पड़े लेकिन चारों ही डूब गए। पानी से निकालकर बच्चों को ढेंकानाल मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मरने वाले बच्चों की उम्र 16 साल, 13 साल, 10 साल और 8 साल थी।
बिहार के सासाराम रोहतास में भी सोमवार को एक बच्चे के तालाब में डूबने से मौत हो गई। खेलते हुए तालाब में गिरे डूबे बच्चे को परिजन निकालकर अस्पताल लाए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। बड़का केनार इलाके का रहने वाले बच्चे की उम्र आठ साल की थी। बताया गया है कि पास ही उसकी मां खेत में काम कर रही थी और बच्चा जाकर तालाब में नहाने लगा और उसमें डूब गया। जब तक मां दौड़ी और उसे निकाला तब तक उसकी हालत बिगड़ चुकी थी।