अपराध

गाजियाबाद पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, महिला समेत 5 गिरफ्तार

Ranveer tanwar

डेस्क न्यूज़- देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है, आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है जबकि दो लोग फरार हैं, पुलिस ने बताया कि यह अवैध हथियारों की फैक्ट्री मुरादनगर के गांव शहजादपुर गांव रोड स्थित पुलिया के पास चल रही थी।

ये हथियार पकड़े गए

रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पवन कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि प्वाइंट 32 बोर की पांच पिस्तौल, 72 कारतूस, 20 अर्द्ध-निर्मित पिस्तौल, 55 बैरल .32 बोर, 13 मैगजीन, 250 मैगजीन स्प्रिंग, 10 अर्ध-निर्मित मैगजीन, 90 साइड प्लेट, 17 ट्रिगर गार्ड और निर्माण उपकरण और पिस्तौल के अन्य हिस्से बरामद किए गए हैं।

पांच गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान बिहार के मुंगेर निवासी मोहम्मद मुस्तफा, बिहार निवासी सलाम और कैफी आलम, सलमान और मेरठ निवासी असगरी महिला के रूप में हुई है, इसके अलावा एसएसपी ने बताया कि उसके दो साथी मेरठ निवासी जहीरुद्दीन और फैयाज फरार हैं, आरोपी ने पुलिस को बताया कि फैक्ट्री मालिक जहीरुद्दीन और उसकी पत्नी असगरी, साथी फैयाज और उसका भतीजा सलमान अवैध हथियार बनाने से जुड़े कच्चे माल का इंतजाम करते थे।

डेढ़ लाख रुपये भी बरामद किए हैं

पुलिस के मुताबिक दो दिन बाद कच्चा माल लाकर तैयार पिस्टल असामाजिक तत्वों को बेचने जाते थे, पुलिस ने इनके पास से डेढ़ लाख रुपये भी बरामद किए हैं, पुलिस के मुताबिक ये पैसा हथियारों की बिक्री से आया था और इसे आपस में बराबर बांटने और कच्चा माल और अन्य जरूरी निर्माण सामग्री खरीदने के लिए रखा गया था।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"