Jaipur : शहर में बीती देर रात बदमाशों ने एक ज्वैलरी शोरूम को निशाना बनाया और 15 लाख रुपये के जेवर व नकदी चुराकर फरार हो गए, वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश इतने शातिर थे कि जूलरी शोरूम के पास बने कपड़े की दुकान की दो मंजिला छत पर चढ़ गए।
फिर शोरूम की छत पर लगे लोहे के चैनल के गेट को गैस कटर से काट दिया। इसके बाद सीढ़ियों के रास्ते शोरूम में सेंधमारी की। स्ट्रांग रूम तक पहुंचने के लिए लोहे के तीन दरवाजे भी गैस कटर से काट दिए गए।
फिर उन्होंने तिजोरी में रखे करीब 20-22 किलो चांदी और 30 ग्राम सोना और 20 हजार रुपये नकद चुरा लिए, पहचान होने पर पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और वहां लगे डीवीआर को भी लेकर फरार हो गए, मंगलवार सुबह ज्वेलर शोरूम पहुंचे।
तब जाकर धोखाधड़ी का पता चला। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस संबंध में चित्रकूट मार्ग व्यापार मंडल कमेटी ने चित्रकूट थाने को पत्र लिखकर बदमाशों को जल्द पकड़ने की मांग की है।
पुलिस के मुताबिक, नाकबजानी की घटना चित्रकूट क्षेत्र के एसबीबीजे चौराहे सेक्टर 8 स्थित सुहाग ज्वैलर्स में हुई, इस संबंध में शोरूम के मालिक जौहरी शशिकांत सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया कि वे सोमवार शाम सात बजे शोरूम में ताला लगाकर घर गए थे।
मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे शोरूम पहुंचे। अंदर पहुंचने पर सामान बिखरा मिला। वहां रखे आभूषण भी गायब मिले। सीसीटीवी कैमरे भी टूटे मिले। डीवीआर भी गायब फिर शक के आधार पर शोरूम की पहली मंजिल पर पहुंचे। वहां तिजोरी तोड़ दी गई।
उसमें रखे चांदी और सोने के जेवर व 20 हजार रुपये गायब थे। छत पर जाकर देखा तो लोहे के दरवाजे की सूंड भी कटी हुई थी। फिर पुलिस को सूचना दी। शशिकांत ने बताया कि उनके पड़ोस में कपड़ों की दुकान है।
जिसके बाहर छत तक जाने के लिए सीढ़ियां हैं। इसी रास्ते से बदमाश उनके शोरूम की छत पर पहुंच गए। वहां लगे चैनल के गेट को गैस कटर से काट दिया गया। फिर वारदात को अंजाम देकर उसी रास्ते से फरार हो गया।