अपराध

सरकारी दफ्तर का बाबू निकला भर्ती गिरोह का सरगना: शिक्षक के साथ चला रहा था नेटवर्क, फर्जी आईडी से परीक्षा में बैठाते थे

कोटा पुलिस ने पटवारी भर्ती परीक्षा में डमी उम्मीदवार के मामले में गिरोह के सरगना समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरोह का सरगना कोटा सेटलमेंट कार्यालय में एलडीसी हनुमान मीणा निकला है। हनुमान मीणा मूल रूप से अलीगढ़ टोंक का रहना वाला हैं। जो कोटा के स्वराज एन्क्लेव बोरखेड़ा में रहता है। पुलिस ने मोहनलाल के साथी अशोक विश्नोई निवासी चिमदा जिला जालौर और बाबूलाल विश्नोई निवासी सोमारडी जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया है.

Manish meena

कोटा पुलिस ने पटवारी भर्ती परीक्षा में डमी उम्मीदवार के मामले में गिरोह के सरगना समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरोह का सरगना कोटा सेटलमेंट कार्यालय में एलडीसी हनुमान मीणा निकला है। हनुमान मीणा मूल रूप से अलीगढ़ टोंक का रहना वाला हैं। जो कोटा के स्वराज एन्क्लेव बोरखेड़ा में रहता है। पुलिस ने मोहनलाल के साथी अशोक विश्नोई निवासी चिमदा जिला जालौर और बाबूलाल विश्नोई निवासी सोमारडी जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया है.

कोटा पुलिस ने पटवारी भर्ती परीक्षा में डमी उम्मीदवार के मामले में गिरोह के सरगना समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया

आरकेपुरम थाने के सीआई रमेश कुमार ने बताया कि शनिवार को पटवारी भर्ती परीक्षा की दोनों पारियों में मुन्ना भाई गिरोह के 4 लोग पकड़े गए. 3 डमी और 1 मूल अभ्यर्थी था। साथ ही 6 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि सेटलमेंट का बाबू हनुमान मीणा गिरोह का मुख्य सरगना है, जो बाड़मेर जिले के मानकी निवासी शिक्षक मित्र मोहन लाल के साथ मिलकर गिरोह चलाता था. इसमें हनुमान के भाई जितेंद्र मीणा, मोहनलाल के मित्र अशोक विश्नोई, बाबूलाल, नरेश विश्नोई सुरेश विश्नोई सहयोग करते थे। बाबूलाल सेड़वा जालोर जिले में थर्ड ग्रेड टीचर है।

8 लाख में हुई थी डील

गिरोह के सदस्य कमजोर उम्मीदवारों की तलाश करते थे। फिर वह परीक्षा में चयनित होने के बदले 8 लाख रुपये लेते थे। गिरोह के सदस्य ऐसे अभ्यर्थियों को ढूंढ़ते थे जो प्रतियोगी परीक्षा में चयन के लिए मोटी रकम देने को तैयार हों। गिरोह के सदस्य पेशेवर तरीके से फर्जी उम्मीदवारों को असली उम्मीदवार से जुड़ी सारी जानकारी मुहैया कराते थे. फिर एडमिट कार्ड में मूल अभ्यर्थी के फोटो से छेड़छाड़ कर फर्जी अभ्यर्थी से मिलान करवाते।। फर्जी आईडी बनाकर उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठाते थे।

मामले में पुलिस अब तक दो दिन में 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

1. हनुमान मीणा, सेटलमेंट LDC कोटा (सरगना)

2.मोहनलाल विश्नोई, सेकंड ग्रेड टीचर, बाड़मेर

3.बाबूलाल विश्नोई, थर्ड ग्रेड टीचर, सेड़वा, जालोर

4.अशोक विश्नोई, चिमड़ा, जालोर

5.नरेश विश्नोई, जालोर (डमी कैंडिडेट)

6. सुरेश विश्नोई, जालोर (डमी कैंडिडेट)

7. गौरव मीणा बामनवास, सवाई माधोपुर (डमी कैंडिडेट​​​​​​)

8.अनुराग मीणा (मूल कैंडिडेट)

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार