अपराध

गुजरात: भरूच में आदिवासियों का धर्म परिवर्तन करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगो को किया गिरफ्तार

Prabhat Chaturvedi

पुलिस ने कहा कि दिल्ली का निवासी मोहम्मद उमर गौतम और वडोदरा से संबंध रखने वाला उसका सहयोगी सलाउद्दीन शेख दोनों मुख्य आरोपी अब्दुल्ला फेफडावाला के संपर्क में थे। गौतम कोउत्तर प्रदेश आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने सामूहिक धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया था जबकि फेफडावाला भरूच के नबीपुर शहर का मूल निवासी है और फिलहाल लंदन में रह रहा है।

फ़िलहाल वडोदरा जेल में बंद हैं दोनों आरोपी

गौतम और शेख फिलहाल वडोदरा जेल में बंद हैं। भरूच के पुलिस उपाधीक्षक एमपी भोजानी ने बताया कि 15 नवंबर को भरूच जिला पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, जिनमें से चार को बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

पैसे का लालच देकर करते थे धर्मांतरण

पुलिस ने बताया कि अमोद तालुका के कांकरिया गांव में कथित रूप से पैसा और अन्य लालच देकर आदिवासियों को लुभाने के लिये आरोपियों के खिलाफ गुजरात धार्मिक स्वतंत्रता (संशोधन) अधिनियम तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 153(बी)(सी) और 506(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कांकरिया गांव के निवासी अब्दुल अजीज पटेल, युसूफ पटेल, अयूब पटेल और इब्राहिम पटेल के रूप में हुई है। भोजानी ने कहा कि मुख्य आरोपी अब्दुल्ला फेफडावला पहले भी कई बार भरूच का दौरा कर चुका है।

उन्होंने कहा, 'स्थानीय आरोपियों ने फेफडावाला द्वारा एकत्र कर भेजे गए विदेशी धन का उपयोग करके धोखे से लगभग 100 वसावा हिंदुओं को इस्लाम कबूल करवाया।
यह रैकेट पिछले 15 वर्षों से चल रहा है। आरोपी व्यक्तियों ने गरीब आदिवासियों को पैसे, भोजन, नौकरी, कपड़े और शिक्षा की पेशकश करके लालच दिया।

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक

कैसरगंज लोकसभा सीट से कटा बृजभूषण का टिकट!, बीजेपी इसे बना सकती है प्रत्याशी

Religious Reservation: बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु… हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम

Bengal News: योगी आदित्यनाथ के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हमला, UP सीएम ने दी थी दंगाइयों को चेतावनी