अपराध

हनुमानगढ़ – गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी 50 लाख रुपए की फिरौती

savan meena

न्यूज – भादरा पुलिस ने वारदात का सूझबूझ व तत्परता से खुलासा करते हुए दो जनों को किया गिरफ्तार, दो नाबालिग लड़कों को भी किया निरुद्ध।

गांव डूंगराना निवासी शंकरलाल पुत्र सुरजाराम ख्यालिया की पुत्रवधू शीला देवी पत्नी संदीप के फोन पर नेट कॉलिंग कर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देकर पहले मांगी थी 5 लाख रुपए की फिरौती

5 लाख रुपए देने के लिए हां कही तो मांगने लगे 50 लाख रुपए, धमकाने के लिए मोबाइल पर भेजी हथियारों की वीडियो, भादरा पुलिस ने फिरौती मांगने वालों को काबू करने के लिए बिछाया जाल।

फिरौती की रकम देकर शंकरलाल को भेजा, फिरौती मांगने वालों ने शंकरलाल को नोहर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव रामसरा के बस अड्डे के पास बुलाया, बाइक पर फिरौती की रकम लेने आए दो नाबालिग लड़कों को पुलिस ने किया निरुद्ध

दोनों की ओर से किए खुलासे के बाद दीपक चंद्र उर्फ दीपू पुत्र महेंद्र सिंह जाट निवासी डूंगराना हाल साहवा को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कार बरामद।

फिर जगजीत उर्फ जग्गा उर्फ जग्गी पुत्र भिंद्र सिंह जट सिख निवासी मलेकां हरियाणा को अवैध पिस्टल 30 बोर मय कारतूस के मलेकां हरियाणा से किया गिरफ्तार, जगजीत ने ही व्हाट्सएप कॉलिंग कर मांगी थी 50 लाख रुपए की फिरौती, खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बताते हुए सॉफी ग्रुप का बताया था उपाध्यक्ष।

वारदात का खुलासा करने में भादरा पुलिस थाना प्रभारी पुष्पेंद्र झाझड़िया के नेतृत्व में पुलिस टीम का रहा सहयोग,कार्यवाही में कॉन्स्टेबल रणसिंह की रही विशेष भूमिका, सबसे पहले 1 जून को फोन कर मांगी थी फिरौती, रिपोर्ट पर पुलिस ने शंकर लाल जाट की रिपोर्ट पर 5 जून को अज्ञात के खिलाफ भादंसं की धारा 384 के तहत मामला दर्ज कर शुरू की जांच

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट